Central Vista Inauguration: आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, दिल्ली जा रहे हैं तो पहले देख लें रूट मैप
Central Vista Inauguration: आज पीएम नरेंद्र मोदी देश की नई संसद सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौरान इंडिया गेट के आसपास के लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.
Central Vista Inauguration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी कि 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक मार्ग राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर देंगे. बता दें कि आजादी से पहले इस मार्ग का नाम किंग्सवे था लेकिन बाद में इसे बदलकर राजपथ कर दिया गया. सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के दौरान कई मार्गों को बंद भी रखा जाएगा. सेंट्रल विस्टा (Central Vista) के उद्घाटन के दौरान आज शाम को भारी ट्रैफिक की परेशानी से जूझना पड़ सकता है. इस प्रोजेक्ट के दौरान 10 मार्ग शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे. इसके अलावा कई मार्गों को डाइवर्ट भी किया जाएगा.
दोपहर 3 बजे से बंद रहेंगे ये रास्ते
सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के चलते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के साथ-साथ पटियाला हाउस को दोपहर 3 बजे तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा पीएम की सुरक्षा को देखते हुए इंडिया गेट के सभी दस मार्ग और राजपथ के आसपास के रासतों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की थी. इस दिन बसों को नई दिल्ली इलाके में आने नहीं दिया जाएगा. इससे दिल्लीवासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है.
बंद हो जाएंगे आसपास के ऑफिस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट में बताया की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नई दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए राजपथ के आसपास स्थित सभी कार्यालय आज दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगे.
इसके अलावा नई दिल्ली के ट्रैफिक को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने केंद्र सरकार से सरकारी कार्यालय को दोपहर 2 बजे के बाद बंद करने को कहा गया है. इसके साथ कई घंटों के लिए नई दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा. सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति भवन में एंट्री ड्रोन मिसाइल तैनात की जाएंगी.
सुरक्षा के लिए लगे 300 सीसीटीवी
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पूरे हिस्से में 1125 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है. इंडिया गेट के पास 35 बसों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है. 900 से अधिक नए लाइट पोल लगाए गए हैं. यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू हुआ था.
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के उद्घाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programme) भी होंगे. लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी के रास्ते को तैयार किया गया है. इस रास्ते पर लाल पत्थर (Red Stone) का प्रयोग किया गया है. रास्तों को 974 लाइट पोल से सजाया गया है. सुरक्षा के लिए 300 सीसीटीवी (CCTV) भी लगे हैं.
10:25 AM IST