दिल्ली की GDP में भारी उछाल, जानें राष्ट्रीय राजधानी में प्रति व्यक्ति आय कितनी?
वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीडीपी 9,23,967 करोड़ रुपये रही और वर्ष 2016-17 के 6,16,085 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ.
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश के औसत की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. (ज़ी बिज़नेस)
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश के औसत की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. (ज़ी बिज़नेस)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) ने अर्थव्यवस्था (Delhi Economy) के मामले में जोरदार तरक्की की है. देश की राजधानी इकोनॉमी के मजबूत स्थिति में होने का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल (Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal) ने बुधवार को विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि वर्ष 2016-17 के बाद पांच सालों में दिल्ली के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.
कितनी है प्रति व्यक्ति आय
खबर के मुताबिक, उपराज्यपाल ने कहा कि कोविड महामारी के चलते 2020-21 में दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा. बैजल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीडीपी 9,23,967 करोड़ रुपये रही और वर्ष 2016-17 के 6,16,085 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ. ये दिल्ली के मजबूत आर्थिक हालात को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय (per capita income of delhi) 4,01,922 रुपये थी जो देश के औसत की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.
दिल्ली में देशभर के मुकाबले बिजली दरें सबसे सस्ती
उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में बिजली, शिक्षा, प्रदूषण निवारण और हरित ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में देशभर के मुकाबले बिजली दरें सबसे सस्ती हैं और वर्ष 2020-21 में 91.4 प्रतिशत घरों ने बिजली सब्सिडी का फायदा उठाया. शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की उपलब्धि पर उपराज्यपाल ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा में पास होने के प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं में पास परसेंटेज (उत्तीण प्रतिशत) क्रमशः 97.52 और 99.14 प्रतिशत रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हर रोज 94.5 करोड़ गैलन पानी की सप्लाई
बैजल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग अपनी पुनर्वास नीति के तहत झुग्गीवासियों के लिए देवनगर इलाके में 784 बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (delhi government) शहर भर में प्रतिदिन 94.5 करोड़ गैलन पानी की आपूर्ति करती है. उपराज्यपाल (Delhi Lieutenant Governor) ने कहा कि जिन कॉलोनी में पानी पाइपलाइन नहीं है, वहां सरकार टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति कर रही है.
07:02 PM IST