Delhi Weather Today: दिल्ली में आज मौसम की सबसे सर्द सुबह, धर्मशाला-नैनीताल और देहरादून से भी ज्यादा ठंडी, जानें न्यूनतम तापमान कितना रहा
Delhi Weather Today: आईएमडी (IMD Delhi) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में शीत लहर जारी है और अधिकतम तापमान भी कम है, जिससे सर्दी बनी हुई है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में बुधवार को सुबह इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस (minimum temperature today in Delhi) दर्ज किया गया जिससे, कोहरे की चादर में लिपटी राष्ट्रीय राजधानी धर्मशाला, नैनीताल और देहरादून से भी ज्यादा ठंडी हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी (दृश्यता) 200 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल परिवहन प्रभावित हुआ है. भाषा की खबर के मुताबिक, रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के चलते दिल्ली (Delhi) आने वाली कम से कम 19 ट्रेन डेढ़ घंटे से साढ़े चार घंटे तक देरी से चल रही हैं.
सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 200 मीटर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सेटेलाइट के जरिये ली गई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें भारत में गंगा के मैदानी क्षेत्रों व उससे लगते मध्य और पूर्वी भाग में कोहरे की मोटी परत दिख रही है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI AIRPORT) पर स्थित पालम वेधशाला (Delhi Weather) ने बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD delhi weather) के अनुसार, दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहने पर ‘बेहद घना कोहरा’, 51 मीटर से 200 मीटर के बीच ‘घना कोहरा’, 201 मीटर से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम कोहरा’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच रहने पर ‘हल्का कोहरा’ माना जाता है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के पास न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र (IMD) सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक,बर्फीले हिमालय से शुरू होकर मैदानों से होते हुए आती सर्द हवाओं के कारण बुधवार को न्यूनतम तापमान (Delhi minimum temperature) सामान्य से तीन अंक नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो एक दिन पहले 8.5 डिग्री सेल्सियस था. दिल्ली में न्यूनतम तापमान धर्मशाला (5.2 डिग्री), नैनीताल (छह डिग्री) और देहरादून (4.5 डिग्री) से भी कम दर्ज किया गया. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान दिल्ली विश्वविद्यालय के पास 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में शीत लहर जारी है और अधिकतम तापमान भी कम
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आईएमडी (IMD Delhi) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में शीत लहर जारी है और अधिकतम तापमान भी कम है, जिससे सर्दी बनी हुई है. अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हालांकि दिल्ली (Delhi Weather) में कोहरे की स्थिति में सुधार हुआ है.जेनामणि ने कहा कि अगले 24 से 48 घंटों के लिए शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. हालांकि हालिया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते कुछ सुधार होगा, जिससे 7 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिमी भारत में असर पड़ सकता है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में ऐसी ही स्थिति रहेगी. इन राज्यों में दिन में तापमान सामान्य से बहुत कम रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शीत दिवस और गंभीर शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावनाएं हैं. राज्य में अधिकतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उत्तरी राजस्थान में गंभीर शीत लहर का प्रकोप जारी है. राज्य के चुरू में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए बुधवार को, वहीं पंजाब और हरियाणा में बुधवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Delhi) जारी किया गया है. आईएमडी मौसम संबंधी चेतावनी जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है. इनमें ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), यलो (ध्यान दें और बदलाव पर नजर बनाए रखें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कदम उठाएं) रंग शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST