दिल्ली-NCR में फिर से बढ़ेगी उमस, इस तारीख के बाद होगी बारिश
दिल्ली-NCR में शुक्रवार को मौसम फिर बदल गया. शुक्रवार सुबह तीखी धूप खिली. हालांकि तापमान में कम बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग (IMD) ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
शुक्रवार सुबह सफदरजंग में 5.30 बजे का तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया. (Dna)
शुक्रवार सुबह सफदरजंग में 5.30 बजे का तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया. (Dna)
इनपुट : कविता शर्मा
दिल्ली-NCR में शुक्रवार को मौसम फिर बदल गया. शुक्रवार सुबह तीखी धूप खिली. हालांकि तापमान में कम बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग (IMD) ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है. उसका कहना है कि शनिवार से तापमान और बढ़ेगा. दिल्ली के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. उधर, पहाड़ों पर भी बारिश का दौर कम हुआ है. वहां 23 जुलाई से फिर तेजी बारिश शुरू होगी.
सुबह तापमान 26 डिग्री रहा
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह सफदरजंग में 5.30 बजे का तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया तो पालम में सुबह 5.30 बजे का तापमान 25.8 डिग्री दर्ज हुआ. दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की बारिश हुई. सुबह 5.30 बजे तक सफदरजंग में 3.6 MM और पालम में 8.7MM बारिश रिकॉर्ड की गई.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नार्थवेस्ट प्लेन में मॉनसून कमजोर
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में शनिवार से ड्राई स्पेल रहेगा. 20 से 23 जुलाई नार्थवेस्ट प्लेन में मॉनसून कमजोर होगा. शनिवार के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 22 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. 23 जुलाई से मॉनसून फिर रफ्तार पकड़ेगा. कई क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है. फिलहाल 22 जुलाई तक मानसून सीजन की हल्की से मध्यम बारिश.
एमपी में उमस बढ़ी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में शुक्रवार को मौसम साफ है. तेज धूप खिलने की वजह से गर्मी के साथ उमस का असर बढ़ गया है. राज्य में शुक्रवार को तेज धूप खिली है, मानसून कमजोर पड़ने से व बारिश का दौर थम जाने से उमस और गर्मी दोनों का असर बढ़ गया है. क्षेत्र का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक दर्ज किया गया है.
बिहार में खिली धूप, बारिश का दौर थमा
राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को भी धूप निकली है तथा उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच तापामन में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री, गया का 27.4 डिग्री और पूर्णिया का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
11:24 AM IST