Delhi-NCR Weather Update: तेज आंधी और बारिश से मौसम खुशनुमा, फ्लाइट्स पर पड़ा असर; पढ़ें IMD का अपडेट
Delhi-NCR Weather Update: आज सुबह छह-साढ़े छह बजे के बाद ही बहुत तेज आंधी आई और फिर अच्छी-खासी बारिश हुई है. खराब मौसम और लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है.
Delhi-NCR Weather Update: पूरे दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज सुबह छह-साढ़े छह बजे के बाद ही बहुत तेज आंधी आई और फिर अच्छी-खासी बारिश हुई है. खराब मौसम और लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव भी देखा गया.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Janpath Circle. pic.twitter.com/2Yeba2ga4d
— ANI (@ANI) May 27, 2023
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से बादलों का एक टुकड़ा गुजर रहा है. ऐसे में अगले दो घंटों में 40 से 70 किमी प्रति घंटा हवाएं चलेंगी और तेज हवा के साथ बारिश होगी. अगले दो घंटों तक दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होती रहेगी.
IMD का क्या है ताजा अपडेट?
मेट डिपार्टमेंट ने बताया है कि हरियाणा और राजस्थान से बादल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं, और अगले दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर को पार करेंगे. ऐसे में हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में 30-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. राजस्थान में अगले दो-तीन घंटे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में अगले तीन-चार घंटों के अंदर बारिश होगी.
Latest Satellite Imagery/Delhi Radar Show intense convection over Northeast Raj., Haryana, Chandigarh, Delhi, West UP & south Uttarakhand, rainfall/Thunderstorms, lightning/Gusty winds likely to continue during next 2-3 hours.@ndmaindia @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/d5sqXWFkED
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 27, 2023
जून में कैसा रहेगा मौसम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD ने शुक्रवार को अपडेट दिया था कि जून में देश में बारिश अपने सामान्य स्तर से नीचे रह सकती है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और उत्तरी भारत में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जाएगा. ANI से बातचीत में IMD के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "जून में पूरे भारत में बारिश 92 प्रतिशत से नीचे रह सकती है, जोकि सामान्य से कम है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और उत्तरी भारत में 70-80 फीसदी संभावना है कि तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 AM IST