Flights Divert: फ्लाइट्स पर खराब मौसम की मार, दिल्ली की ये उड़ानें लखनऊ और अमृतसर की तरफ डायवर्ट
Delhi Weather, Flights Divert: नई दिल्ली में खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्य तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
Delhi Weather, Flights Divert: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मौसम खराब हो रहा है. इसका ट्रैफिक और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. विस्तारा ने कुछ फ्लाइट्स को लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर) के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी.
Delhi Weather, Flights Divert: भुवेश्वर और त्रिवेंद्रम की फ्लाइट्स को लखनऊ की तरफ किया डायवर्ट
विस्तारा के ट्वीट के मुताबिक नई दिल्ली एयरपोर्ट में खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या UK788 (BBI-DEL) को लखनऊ डायवर्ट किया गया है. ये फ्लाइट शाम 05.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके अलावा खराब मौसम के कारण त्रिवेंद्रम से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या UK896 (TRV-DEL) को लखनऊ की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. ये फ्लाइट शाम पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी. एयरलाइन के मुताबिक अपडेट के लिए यात्री विस्तारा की वेबसाइट को देख सकते हैं. इसके अलावा मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट संख्या UK944 (BOM-DEL) को अमृतसर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. ये फ्लाइट अमृतसर शाम छह बजे पहुंचेगी.
Delhi Weather, Flights Divert: इन एयरलाइन्स कंपनी की उड़ानें हुई डायवर्ट
दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारी के मुताबिक नौ उड़ानों को जयपुर, आठ को लखनऊ, दो को चंडीगढ़ और 1-1 को वाराणसी, अमृतसर तथा अहमदाबाद भेजा गया. अधिकारी ने कहा कि जिन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, उनमें इंडिगो की नौ उड़ानें, एयर इंडिया की आठ उड़ानें और विस्तारा की तीन उड़ानें शामिल हैं. मार्ग परिवर्तन शाम तीन बजे से साढ़े छह बजे के बीच हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही संभालता है.
Delhi Weather, Flights Divert: दिल्ली के इन इलाकों में 30 से 50 किमी प्रति घंटा से चलेगी हवाएं
TRENDING NOW
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्र जैसे मेहम, सोनीपत, रोहतक, खरखोड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, मत्तनहेल, झझर, फारुकनगर, कोसाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी (हरियाणा), भिवाड़ी (राजस्थान) में अगले दो घंटे में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में 13 और 14 अप्रैल, 2024 को चरम तीव्रता के साथ और मध्य भारत में आज मध्यम से गंभीर तूफान के साथ तेज हवाएं, ओलावृष्टि, बिजली गिरने की संभावना है.
Delhi Weather, Flights Divert: दिल्ली में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान में आएगी गिरावट
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख, कुलदीप श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है, क्योंकि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी में बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे, जो शुक्रवार को उत्तर पश्चिम भारत में पहुंचेगा.’ श्रीवास्तव ने बताया,‘राजधानी दिल्ली में तापमान में लगभग 33 प्रतिशत तक गिरावट आएगी, आसमान में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी.’
07:20 PM IST