अगले साल दिसंबर से शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे! स्पीड होगी इतनी कि हवा से बात करेगी कार
Delhi-Mumbai Expressway Latest News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा.
Delhi-Mumbai Expressway Latest News: अगर आप भी बेसब्री से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के तैयार और पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा. बता दें कि एक बार अगर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा, तो दोनों शहरों के बीच की दूरी 12 घंटे तक कम हो जाएंगी. बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 24 घंटे में पूरी होती है, यानी कि एक दिन का सफर लग जाता है लेकिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने के बाद दोनों के बीच की दूरी 12 घंटे तक घट जाएगी.
एक्सप्रेसवे पर इतनी स्पीड रखेंगे कार ऑनर्स
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए नियुक्त हुए सचिव अनुराग जैन ने कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 12 घंटे तक कम होने वाली है. इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
ये भी पढ़ें: Mercedes Benz G400d की भारतीय बाजार में वापसी, कीमत- ₹2.55 करोड़ से शुरू, ऑफ-रोड भी चलेगी कार
मध्य प्रदेश में निर्माण जारी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि अनुराग जैन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट का रिव्यू किया. इस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लागत 26000 करोड़ रुपए बताई गई है. मौजूदा समय में इसका काम मध्य प्रदेश राज्य में किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अभी तक 7700 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हो चुका है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1350 किलोमीटर लंबी है. जिसमें से 245 किलोमीटर का पास मध्य प्रदेश से निकलेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 9 कॉलम्स में बन रहा है, जिसमें से 8 कॉलम्स तैयार हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि सितंबर महीने तक फैसिलिटी के लिए 300 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण पूरा हो जाएगा और उसके बाद पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत काम शुरू हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:02 PM IST