LIVE TV
ZEE Business Hindi
ZEE BUSINESS
Switch to English Switch to English
Live TV
Live TV
  • भारत
  • बजट 2021
  • गैलरी
  • कारोबार
  • जॉब्स
  • पर्सनल फाइनेंस
  • शेयर बाजार
  • टेक्नोलॉजी
  • ऑटो
  • स्मॉल बिजनेस
  • बैंकिंग
  • रेलवे
  • एविएशन
  • इकोनॉमी
होम »भारत

दिल्ली के कार्यालयों में स्टाफ होगा आधा, 50 फीसदी लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम

दिल्‍ली सरकार के सभी कार्यालयों, निगम और लोकल बॉडी के ग्रेड-1 और उससे ऊपर के सभी कर्मचारी काम पर मौजूद रहेंगे.

  • Twitter
  • Facebook
  • Linkedin
  • whatsapp

Delhi Government ने गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश जारी किए हैं.

Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Nov 29, 2020
03:30 pm
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़
Delhi Government Orders Work From Home For Its 50% Non-Essential Service Staff दिल्ली के कार्यालयों में स्टाफ होगा आधा, 50 फीसदी लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Delhi Work from Home: दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने राष्‍ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गैर-जरूरी सेवाओं (Non-Essential Service) से जुड़े 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से ही काम करने के आदेश जारी किए हैं.

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट सेक्टर को भी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने की सलाह दी है. वर्क फ्रॉम होम  (Work From Home) का फैसला फिलहाल 31 दिसंबर तक के लिए है.

दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव और दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष विजय देव (Vijay Dev) ने कहा कि दिल्‍ली सरकार के सभी कार्यालयों, पब्लिक सेक्टर के उपक्रम, निगम और लोकल बॉडी के ग्रेड-1 और उससे ऊपर के सभी कर्मचारी काम पर मौजूद रहेंगे, बाकि कर्मचारियों में से 50 फीसदी काम करने के लिए ऑफिस में आएंगे. ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन हो, इसके लिए यह फैसला किया गया है.

कौन आएगा ऑफिस और कौन करेगा वर्क फ्रॉम होम (Delhi Work From Home)
ऑफिस में कौन-कौन कर्मचारी आएंगे और कौन घर से काम करेगा, इस बात का फैसला संबंधित विभाग के प्रमुख काम की जरूरतों को देखते हुए करेंगे. शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी 31 दिसंबर या अगले आदेश तक घर से ही काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- शादी-ब्‍याह की मिलेगी ऑनलाइन इजाजत, स्‍कूल खोलने का भी समय टला

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने प्राइवेट सेक्टर से कहा है कि वे भी अपने कार्यालयों में एक ही समय सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में कमी लाने के लिए उनके काम पर आने-जाने के समय में बदलाव करें. जहां तक संभव हो घर से काम  (Work From Home) करने का तरीका अपनाएं.

दिल्‍ली के उप-राज्‍यपाल अनिल बैजल ने राज्य सरकार के इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है. यह आदेश स्‍वास्‍थ्‍य, पुलिस, होम-गार्ड और सिविल डिफेंस, जिला प्रशासन, दमकल विभाग, बिजली, पानी और नगरपालिका जैसी जरूरी सेवाओं पर लागू नहीं होगा.

दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज (Delhi Corona Cases)
दिल्ली में शनिवार को 4,998 नए मामले सामने के बाद संक्रमण की 7.24 फीसदी हो गई है. राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 5,61,742 हो गए हैं जिसमें से 5,16,166 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में संख्या 94 लाख के करीब (Covid-19 Outbreak in India)
पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोविड-19 (Covid-19 Cases) के 41,810 नए मामलों और 496 मौतों के बाद देश में अब मामलों की संख्या रविवार को 94 लाख के करीब पहुंच गई.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कुल मामलों की संख्या 93,92,920 और मरने वालों की संख्या 1,36,696 हो गई है. अभी देश में, 4,53,956 सक्रिय मामले हैं और कुल 88,02,267 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में रिकवरी दर 93.71 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.

TAGS:
Delhi Government CoronaVirus
ट्रेंडिंग न्यूज़
Delhi Government Orders Work From Home For Its 50% Non-Essential Service Staff दिल्ली के कार्यालयों में स्टाफ होगा आधा, 50 फीसदी लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Latest News

HSSC latest news: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कैंसिल किया ग्राम सचिव का एग्जाम, ये है वजह 

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, इन रास्तों पर जाने से बचें, दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

Aadhaar PVC card आपको देता है ये खास सुविधा, Scan करते ही आपकी हो जाएगी पहचान

Bihar Board की 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, लेकिन स्टूडेंट्स को आ रही ये परेशानी

आइसक्रीम में घुसा कोरोना वायरस! दुनिया भर में मचा हड़कंप

एक्टर सोनू सूद ने खोली टेलर की दुकान, मुफ्त में कर रहे हैं सिलाई, लेकिन गारंटी नहीं...

EPFO Latest Update: आपकी पेंशन को लेकर कल हो सकता है सुप्रीम फैसला, मिल सकती है बड़ी राहत

एक और Electric Scooter धमाल मचाने आ रहा इसी महीने, कंपनी ने दिखाई पहली झलक 

PM Modi ने Statue of Unity के लिए चलाई गई 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी , U.P सहित इन राज्यों से चली ट्रेन 

महाराष्ट्र सरकार ने Vaccination के कैंसिल होने की अफवाहों पर कही ये बात, तय समय पर दिए जाएंगे टीके

Follow us on

zeebiz
zeebiz

Partner Sites

  • Zee News
  • Hindi News
  • Marathi News
  • Bengali News
  • Tamil News
  • Malayalam News
  • DNA
  • WION
Copyright © Zee Media Corporation Ltd. All rights reserved