दिल्ली-गाजियाबाद के एंट्री फिर से हुई बंद, गाजियाबाद प्रशासन ने जारी किए आदेश
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद की दिल्ली से लगी सीमाओं पर लोगों की आवाजाही को रोकने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कल कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कल कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए.
लॉकडाउन-2 (Lockdown) में सरकार ने कुछ कामों को प्रतिबंधों से छूट दी हुई है. 20 अप्रैल से सरकार ने कुछ कार्यालयों को कामकाज के लिए खोल दिया है. इसके लिए दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की सीमाओं पर लोगों को आने-जाने की छूट दी जा रही है. लेकिन गाजियाबाद प्रशासन (Ghaziabad Administration) ने दिल्ली से लगने वाली सीमाओं को फिर से सील करने का फरमान जारी किया है.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद की दिल्ली से लगी सीमाओं पर लोगों की आवाजाही को रोकने का फैसला किया है.
नए मामले सामने आने से उठाया यह कदम
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, गाजियाबाद में 20 अप्रैल को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए थे. ये सभी वे व्यक्ति हैं जो किसी न किसी काम से दिल्ली आते-जाते रहे हैं.
TRENDING NOW
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आने-जाने लोगों में कोरोना होने की ज्यादा आशंका है. इसलिए जिले की दिल्ली से लगती हुई सीमाओं को फिर से प्रतिबंधित किया जाता है.
आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और प्रशासन द्वारा जारी पास वाले लोगों को छोड़कर सभी लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर लंबी कतार
सोमवार से कुछ सेवाएं शुरू किए जाने से दिल्ली में लोगों का आवागमन बढ़ गया है. दिल्ली-गाजियाबाद सीमा (Delhi-Ghaziabad border) लोगों के पास देखकर दिल्ली में एंट्री कराई जा रही है, जिसके चलते बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइन लग देखने को मिली.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कल कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए. प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1184 हो गई है. इनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
02:55 PM IST