Dogs Ban in Ghaziabad: पिटबुल, रॉटवीलर जैसे खतरनाक कुत्ते को पालने पर लगा प्रतिबंध- जानिए सरकार ने क्यों उठाया ये कदम
Dog Ban in Ghaziabad: हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में पिटबुल और रॉटवीलर जैसे शिकारी नस्ल के कुत्तों के इंसानों पर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इसको लेकर नगर निगम की बोर्ड बैठक ने फैसला सुनाया है.
Dog Ban in Ghaziabad: कुत्ते पालने का शौक लगभग हर किसी को होता है और हो भी क्यों न, क्योंकि वो काफी पोलाइट और इमानदार होते हैं. लेकिन काफी समय से कुत्तों के आतंक ने काफी बवाल मचा रखा है, जिससे कई लोग आहत हुए हैं. बता दें शनिवार को गाजियाबाद नगर निगम ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर जैसी आक्रामक 3 नस्लों के कुत्ते पालने पर रोक लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही अन्य नस्लों के कुत्ते पालने वालों के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं. वहीं जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं. उन्हें 2 महीने के भीतर नसबंदी कराकर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद जुर्माना वसूला जाएगा.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में पिटबुल और रॉटवीलर जैसे शिकारी नस्ल के कुत्तों के इंसानों पर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इसको लेकर नगर निगम की बोर्ड बैठक में शनिवार को पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. वहीं भाजपा पार्षद संजय सिंह ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर जैसी आक्रामक 3 नस्लों के कुत्ते पालने पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था. इसको कल गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा की मंजूरी दे दी.
गाजियाबाद शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्ते पालने पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं, जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं, उन्हें 2 महीने के भीतर नसबंदी कराकर निगम में पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उनसे 5000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
सबसे खतरनाक कुत्ता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिटबुल दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता है. वहीं इसकी नस्ल भी अपने आक्रामक रवैये के लिए जानी जाती है. बता दें कि दुनिया के 41 देशों में इसे पालने पर बैन है. पिटबुल अन्य कुत्तों की तरह ही अनियंत्रित होते हैं, उन्हें गुस्सा आता है और वे दूसरों का काटते हैं, लेकिन औरों के मुकाबले इनके घाव बहुत गहरे होते हैं. वहीं अब भारत के कई शहरों में भी इसे पालने पर बैन लग गया है.
रॉटविलर भी नहीं कम
रॉटविलर अपने गुस्से के लिए काफी बदनाम है. इसके चलते यूरोप और अमेरिका के कई हिस्सों में रॉटविलर को घर पर पालना बैन है. वहीं अब भारत के कई शहरों में भी इसे पालने पर बैन लग गया है. एक रिसर्च के अनुसार पिटबुल दुनिया की सबसे खतरनाक डाग ब्रीड है. वहीं रॉटविलर दूसरे नंबर पर है. एक वेटनरी डॉक्टर ने बताया कि रॉटविलर का गुस्सा इतना खतरनाक है कि उस समय उसके आगे इंसान हो या कोई अन्य जीव वह हमला कर देता है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं देने पर वह किसी पर भी जानलेवा हमका कर सकता है.
11:28 AM IST