दिल्ली में 2025 तक जारी रहेगी फ्री बिजली, इमरजेंसी बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली की अवधि को 31 मार्च 2025 तक आगे बढ़ा दिया है. जानिए क्या किया सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान.
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में 2025 तक फ्री बिजली जारी रहेगी. इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने X पर इसकी घोषणा की है. लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का ये अहम फैसला माना जा रहा है. बिजली मंत्री अतिशी मारलेना ने बताया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 2024-25 के लिए बिजली सब्सिडी योजना को मंजूरी दी गई है.
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली के सीएम ने लिखा- 'वकीलों के चैंबर में भी फ्री बिजली'
अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा,'दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं. आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इसमें वकील भाइयों के चैंबर की भी फ्री बिजली शामिल है. बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था - अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूं कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन, आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया.'
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली सीएम ने बुलाई थी इमरजेंसी बैठक, लोकसभा चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान'
सीएम केजरीवाल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है. बाकी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं और हजारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं. क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है.' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को यहां अपने आवास पर मंत्रिमंडल की 'आपात' बैठक बुलाई थी.
TRENDING NOW
दिल्ली की केजरीवाल सरकार 200 यूनिट मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दे रही है. वहीं प्रति माह 201 से 400 यूनिट का उपयोग करने वालों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.
06:18 PM IST