नए साल पर केजरीवाल का बड़ा तोहफा, दिल्ली में FREE होंगे 450 तरह के मेडिकल टेस्ट, लिवर-किडनी की मुफ्त जांच
Delhi Free Medical Test:नए साल से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब किडनी, लिवर समेत कुल 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में होंगे. 1 जनवरी 2023 से इसे लागू किया जा रहा है.
Delhi Free Medical Test: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नए साल से पहले बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से दिल्ली में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट पूरी तरह फ्री होंगे. वर्तमान में 212 मेडिकल टेस्ट मुफ्त में करवाए जा सकते हैं. अगले साल से इसकी संख्या दोगुना से ज्यादा कर दी गई है. दिल्ली की आम जनता के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. ये सभी टेस्ट दिल्ली सरकार के अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में करवाए जा सकते हैं.
क्वॉलिटी एजुकेशन और हेल्थ पर फोकस
सीएम अरविंद केजरीवाल ने 238 और मेडिकल टेस्ट को मुफ्त में करने की प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम दिल्ली की सभी जनता के लिए क्वॉलिटी एजुकेशन और हेल्थ की सुविधा देने को लेकर तत्पर हैं. मेडिकल कॉस्ट काफी बढ़ गया है, जिसके कारण गरीबों के लिए उचित इलाज करवाना महंगा हो गया है. फ्री सर्विसेज से उन्हें अब उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
Providing good quality health and education to all, irrespective of anyone’s economic status, is our mission. Healthcare has become v expensive. Many people can’t afford pvt healthcare. This step will help all such people https://t.co/2B94b6YPCZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2022
सामान्य जरूरत के ज्यादातर टेस्ट मुफ्त होंगे
जानकारी के मुताबिक, हिमोग्लोबिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, यूरिन, किडनी फंक्शन, लिवर फंक्शन, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड ग्लूकोज जैसे सैकड़ों टेस्ट अब दिल्ली के सरकारी अस्पताल में मुफ्त होंगे. वर्तमान में दिल्ली सरकार के अंतर्गत 39 अस्पताल, 31 पॉली-क्लिनिक, 520 मोहल्ला क्लिनिक का संचालन होता है.
2017 में फ्री मेडिकल टेस्ट का हुआ था ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने फ्री मेडिकल टेस्ट का लाभ उठाया था. 2020 में 56700 लोगों को इस सुविधा का लाभ मिला था. साल 2017 में केजरीवाल सरकार ने फ्री मेडिकल टेस्ट स्कीम का ऐलान किया था. उस साल 52 हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया था. 20018 में करीब 63 हजार लगों ने इसका लाभ उठाया था.
Zee Business लाइव टीवी
01:59 PM IST