चुनाव से पहले फिर 'आम आदमी' बनेंगे अरविंद केजरीवाल, लौटाएंगे सभी सरकारी सुविधाएं
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को CM पद से इस्तीफा दे दिया. अब दिल्ली की कुर्सी आतिशी संभालेंगीं. अब दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही अपना आधिकारिक आवास भी खाली करेंगे और सभी सरकारी सुविधाएं भी लौटाकर एक बार फिर से 'आम आदमी' बनेंगे.
अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ा फेरबदल हुआ है. मंगलवार को निवर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल ने CM पद से इस्तीफा दे दिया. अब दिल्ली की कुर्सी आतिशी संभालेंगीं. अब दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही अपना आधिकारिक आवास भी खाली करेंगे और सभी सरकारी सुविधाएं भी लौटाकर एक बार फिर से 'आम आदमी' बनेंगे.
हफ्तेभर में खाली करेंगे सरकारी आवास
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के अंदर अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे. सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी लौटा देंगे. संजय सिंह ने कहा, कि अरविंद केजरीवाल ने कल इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें मिलने वाली सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं लौटा देंगे और लोगों के बीच एक आम आदमी की तरह रहेंगे.
हालांकि उन्हें समझाने की कोशिश की गई कि पहले भी कई बार उन पर हमला करने की कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन वे नहीं माने. केजरीवाल का मानना है कि वे छह महीने जेल में रहे हैं, भगवान ने उन्हें तब भी बचाया था और भगवान उन्हें अब भी बचाएंगे. आप नेता ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे.
अगले साल फरवरी में खत्म होगा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होने वाला है. लेकिन केजरीवाल ने नवंबर में चुनाव कराए जाने की मांग की है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से अपील की है कि दिल्ली में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ नवंबर में ही चुनाव कराए जाएं. हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला चुनाव आयोग के हाथ में है. चुनाव आयोग के पास ये अधिकार है कि वह असाधारण परिस्थितियों के चलते अगर जरूरी समझे तो निर्धारित समय से पहले भी चुनाव करवा सकता है.
भाषा से इनपुट
01:34 PM IST