Cyclone Biparjoy: विकराल होगा बिपोरजॉय तूफान, तटीय इलाकों से करीब 21000 लोगों को निकाला गया
Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात के तटीय जिलों में देखने को मिलेगा.
Cyclone Biparjoy: विकराल होगा बिपोरजॉय तूफान, तटीय इलाकों से करीब 21000 लोगों को निकाला गया
Cyclone Biparjoy: विकराल होगा बिपोरजॉय तूफान, तटीय इलाकों से करीब 21000 लोगों को निकाला गया
Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात के तटीय जिलों में देखने को मिलेगा. IMD ने ताजा बयान में बताया कि गुजरात में 15 जून को 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है. तूफान को देखते हुए गुजरात में दक्षिण और उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है.
#WATCH गुजरात: चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कारण द्वारका में तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची लहरे दिखी।#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/rVnWiDEs2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
आधी रात के बाद सौराष्ट्र-कच्छ की ओर मुड़ेगा तूफान
IMD ने बताया कि बिपरजॉय तूफान 15 जून को गुजरात तट से टकराने की आशंका है. तूफान के टकराने के समय हवा की रफ्तार 125-150KM/घंटा संभव रहेगी. इसके साथ ही आधी रात के बाद सौराष्ट्र-कच्छ की ओर तूफान मुड़ने की आशंका है. राजस्थान के भी 12 जिलों पर तूफान का असर की आशंका है. यह तूफान फिलहाल द्वारका से 280 किलोमीटर दूर है.
#WATCH गुजरात: चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कारण द्वारका में तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची लहरे दिखी।#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/rVnWiDEs2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
बिपोरजॉय को लेकर सरकार का एक्शन प्लान
बिपोरजॉय तूफान को लेकर सरकार ने कई एक्शन प्लान तैयार कर रखा है. तूफान को देखते हुए द्वारका से करीब 5000 लोगों को निकाला गया. तटीय इलाकों से करीब 21000 लोगों को निकाला गया. इसके साथ ही पर्यटकों को तटों के पास जाने की अनुमति नहीं है और मछुआरों को भी समुद्र तट पर जाने से रोका गया है.गृह मंत्री अमित शाह ने तैयारियों की ली जानकारी ली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साइक्लोन को लेकर कई राज्य अलर्ट
महाराष्ट्र के IMD DG एम महापात्रा ने कहा कि तूफान को लेकर सारी तैयारियां चल रही हैं. जब यह तूफान कच्छ से गुजरेगा तो इसकी स्पीड 125 से 135 km/h होगी. सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
कहां से नाम आया बिपरजॉय
तूफान को 'बिपरजॉय' नाम बांग्लादेश ने दिया है. इसका मतलब 'विपत्ति' या 'आपदा' होता है.
बिपरजॉय के कारण ये ट्रेनें हुईं रद्द
साइक्लोन बिपरजॉय के कारण 67 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. रेलवे यात्रियों को नियमानुसार उनके टिकट के पैसे वापस करेगा.
04:39 PM IST