Cyclone Asani: तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'असानी', विशाखापत्तनम में 23, चेन्नई में 10 फ्लाइट्स हुए कैंसिल
Cyclone Asani: भीषण चक्रवाती तूफान असानी को देखते हुए मंगलवार को विशाखापत्तनम में 23, चेन्नई में 10 फ्लाइट्स हुए कैंसिल कर दिए गए हैं.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Cyclone Asani: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे गंभीर चक्रवाती तूफान 'असानी' (Cyclonic Storm Asani) को देखते हुए मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और तमिलनाडु के चेन्नई में कई एयरलाइनों ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है. Asani से इन उड़ानों की ऑपरेशन प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसके साथ ही चक्रवाती तूफान असानी (Asani) के पुनरावृत्ति की संभावना है.
ये फ्लाइट्स हुए रद्द
विशाखापत्तनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक श्रीनिवास ने कहा कि इंडिगो (IndiGO) ने खराब मौसम का हवाला देते हुए 23 उड़ानें रद्द कर दी हैं.
उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम में खराब मौसम के कारण एयर एशिया (Air Asia) की चार उड़ानें भी रद्द हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चेन्नई हवाई अड्डे पर, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर और मुंबई सहित 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. चेन्नई हवाईअड्डा प्राधिकरण (Chennai Airport Authority) के अनुसार यात्रियों को रद्द करने की जानकारी कल दी गई.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कहां है अभी असानी
विशाखापत्तनम के चक्रवात चेतावनी केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर कुमार ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान असानी (Cyclonic Storm Asani) पश्चिम-मध्य क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर है.
उन्होंने कहा, "यह विशाखापत्तनम से 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है, आज रात तक इसके उत्तर-पश्चिम में आगे बढ़ने की संभावना है, इसके बाद यह फिर से शुरू हो जाएगा."
इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
इसके अलावा, कुमार ने बताया कि श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी सहित उत्तरी आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को तीन राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की.
कब पहुंचेगा असानी
मौसम विभाग ने कहा कि इसके (Cyclonic Storm Asani) 10 मई की रात तक लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और उससे सटे ओडिशा तट से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की बहुत संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
12:27 PM IST