Cyclone Asani: आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ा चक्रवात असानी, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
Cyclone Asani: चक्रवाती तूफान असानी के चलते बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Cyclone Asani: चक्रवाती तूफान असानी के प्रभाव में बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इससे पहले मंगलवार को ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना (Pradeep Kumar Jena) ने कहा कि चक्रवात आसनी (Cyclone Asani) के बुधवार सुबह आंध्र तट पर काकीनाडा पहुंचने की संभावना है.
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
जेना ने बताया, "चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तरी आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है और अनुमान के मुताबिक, चक्रवात के कल सुबह आंध्र तट के काकीनाडा पहुंचने की संभावना है."
#WATCH | Andhra Pradesh: Heavy rain lashes the city of Visakhapatnam as #CycloneAsani approaches pic.twitter.com/7vTs4HkeUY
— ANI (@ANI) May 11, 2022
भारी बारिश की चेतावनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चक्रवात असानी (Cyclone Asani) के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों के साथ-साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
तेलंगाना के नलगोंडा, सूर्यपेट, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और मुलुगु जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फ्लाइट्स हुई कैंसिल
चक्रवात तूफानी के प्रभाव को देखते हुए विशाखापत्तनम में कई सारी फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. इंडिगो (IndiGo) ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवात असानी के चलते विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, राजमुंदरी की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है.
#6ETravelAdvisory: Due to cyclone #Asani, all flights to/from #Visakhapatnam #Vijayawada & #Rajahmundry stands cancelled for 11/05/22. Visit https://t.co/2OUXTgKpCW for alternate flights or get a full refund. Options available on PlanB are same that are offered at our call centre
— IndiGo (@IndiGo6E) May 10, 2022
असानी ने बदली दिशा
अधिकारियों ने कहा था कि चक्रवात असानी (Cyclone Asani) ने अपनी दिशा बदल ली है और पास के काकीनाडा तट को छूने जा रहा है. काकीनाडा तट को छूने के बाद यह फिर से काकीनाडा और विशाखापत्तनम के बीच समुद्र में आ जाएगा.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहले कहा था कि चक्रवात आसनी (Cyclone Asani) के कारण तेलंगाना के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
अधिकारियों ने कहा था कि तेलंगाना के दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा था कि हैदराबाद में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है और अगले 48 घंटों तक बादल छाए रहेंगे.
10:17 AM IST