AI के जरिये ठगी का नया तरीका, भतीजे की आवाज निकालकर चाचा से ठगे 50 हजार रुपए
Artificial Intelligence, Cyber Fraud:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर ठगी का नया हथियार बन गया है. ताजा मामला दिल्ली का है, जहां पर एक व्यक्ति की नकली आवाज निकालकर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली है.
Artificial Intelligence, Cyber Fraud: साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI को ठगी का नया हथियार बना लिया है. दिल्ली के यमुना विहार इलाके से साइबर ठगों की नई शातिर चाल सामने आई है. ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये एक युवक की नकली आवाज तैयार की. इसके जरिये उसके चाचा को फोन कर 50 हजार रुपए वसूल लिए. साइबर अपराधियों के एक गिरोह ने दिल्ली के 62 वर्षीय एक व्यक्ति से उसके एक रिश्तेदार के अपहरण का डर दिखाकर ठगी की है.
Artificial Intelligence, Cyber Fraud: रिश्तेदार के अपहरण की दी धमकी, वसूल लिए 50 हजार रुपए
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लक्ष्मी चंद चावला से कहा कि उन्होंने उसके एक रिश्तेदार का अपहरण कर लिया गया है . उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए वसूल लिए. लेकिन जब चाचा की अपने उस भतीजे से बात हुई तब जाकर पूरा मामला साफ हो पाया. इस संबंध में शिकायतकर्ता लक्ष्मी चंद चावला ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक नंबर से वाट्सऐप कॉल की. कॉल में बताया गया कि उनके 25 साल के भतीजा उनके पास है और वो उसे नुकसान पहुचा सकते है. अगर बचाना है तो पैसे देने होंगे.
Artificial Intelligence, Cyber Fraud: भतीजे को किए फोन, सामने आई सच्चाई
विक्टिम ने बताया उस फोन कॉल में एक युवक लगातार रो रहा था और बचाने की गुहार लगा रहा था. जिसके बाद लक्ष्मी चंद को हिदायत दी गयी कि अगर बेटे को बचाना है तो दूसरे नंबर पर पैसे भेजो. लक्ष्मी चंद इसके बाद डर गए और आनन फानन में 50 हजार रुपए ठगों के बताए नंबर पर भेज दिए. लेकिन कुछ देर बाद जब लक्ष्मी चंद ने अपने भतीजे को फोन किया तब जाकर हकीकत पता चली की उसे तो कुछ हुआ ही नहीं न ही किसी ने उसे किडनैप किया. वो तो अपने घर पर आराम से बैठा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ठगी का एहसास होने के बाद लक्ष्मी चंद ने पुलिस को मामले की शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, ‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.’
11:24 PM IST