CUET PG 2022: यूजीसी ने की पीजी के लिए एडमिशन की घोषणा, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
CUET PG 2022: एप्लीकेशन विंडो 18 जून को बंद हो जाएगी, जबकि परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी. यूजीसी चेयरमैन ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. (फोटो: PTI)
यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. (फोटो: PTI)
CUET PG 2022: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसमें दाखिले को लेकर घोषणा कर दी है. यूजीसी ने कहा है कि, 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेस में एडमिशन अगले एकेडेमिक सेशन में कॉमन एंट्रेस टेंस्ट के जरिए होगी. यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने इसे लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि, सामान्य प्रवेश के माध्यम से पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र गुरुवार से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे. एप्लीकेशन विंडो 18 जून को बंद हो जाएगी, जबकि परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी. प्रोफेसर कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
Common University Entrance Test (CUET-PG) for post-graduate admissions to be held in last week of July 2022. Application Form submission will start today on NTA website. Programmes details will be available on websites of participating Central Universities & other Universities.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) May 19, 2022
यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ट्वीट किया “पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. NTA की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म जमा करना आज से शुरू होगा. कार्यक्रम का डीटेल भाग लेने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों और दूसरे विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 19.05.2022 से खुलेंगे, इसके लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.” आपको बता दें कि कम से कम 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश देंगे. ये एंट्रेस एडमिशन, कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पर आधारित होगी.
44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी चल रही है. केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा कुछ निजी और डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालयों ने भी इस परीक्षा को अपनाया है. यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन विंडो 22 मई को बंद हो जाएगी. हालांकि, यूजीसी ने अभी तक सीयूईटी-यूजी परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
02:27 PM IST