Crypto पर बढ़ी आयकर विभाग की निगरानी, हवाला के जरिए भेजे जा रहे पैसे पर लगेगी लगाम
Crypto Assets: आयकर विभाग को हवाला के जरिए क्रिप्टो में निवेश की सूचना मिल रही है. जिसे लेकर विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Crypto Assets: सरकार द्वारा क्रिप्टो पर टैक्स (Tax on Crypto) लगाने के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों ने इससे बचने के नए तरीके खोज लिए हैं. हालांकि आयकर विभाग की इन सभी पर नजर बनी हुई है. क्रिप्टो में निवेश करने वाले हवाला के जरिए पैसों को बाहर भेज रहे हैं, जहां इन पैसों से किसी और अकाउंट से Cryptocurrency की खरीद की जा रही है.
🪙📲हवाला के जरिए #CryptoCurrency में निवेश पर नजर !
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2022
🌟📈कैश के बदले क्रिप्टो देने वालों पर इनकम टैक्स की नजर, निवेश के लिए हवाला के जरिए पैसे विदेश भेजने के मामले...
क्या हैं पूरी खबर तरुण शर्मा से...@talktotarun @AnilSinghvi_ #CryptoNewsWithZee | #Cryptotrading pic.twitter.com/99Z1QgaZiH
आयकर विभाग के सामने आए मामले
इस तरीके के दर्जनों मामले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के सामने आ चुके हैं. हवाला के जरिए दूसरे नाम से क्रिप्टो खरीदने वाली इन सभी कंपनियों पर विभाग की जांच चल रही है. कुछ लोग क्रिप्टो में निवेश करने के लिए फॉरेक्स मनी (Forex Money) का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली, NCR, मुंबई, जयपुर और दक्षिण भारत के राज्यों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन पर है सरकार की निगरानी
आयकर विभाग (IT Department) के रडार पर ऐसे कई बड़े ऑपरेटर्स हैं, जो इसमें डील करते हैं. इसमें टेरर फंडिंग (Terror Funding) की आशंका को लेकर होम मिनिस्ट्री को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है. इन ऑपरेटर्स (Crypto Operators) के ट्रांजैक्शन पर सरकार की नजर है.
03:48 PM IST