12-14 साल के बच्चों को इस दिन से लगेगी Corbevax Vaccine, बुजुर्ग भी लगवा सकेंगे प्रिकॉशन डोज
Covid vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को Corbevax Vaccine लगाई जाएगी. Corbevax के Biological E Limited कंपनी ने बताया. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी है.
Covid vaccination: देश में कोरोना के मामले को कम करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन प्रक्रिया चल रही है. दरअसल 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. 12 से 14 साल के बच्चों को Corbevax Vaccine लगाई जाएगी. Corbevax के Biological Evans Limited कंपनी ने बताया. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी है.
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि, 'बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं. मेरा बच्चों के परिजनों और 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं.' बता दें जो बच्चे 16 मार्च तक भी 12 साल के हो जाएंगे, वो भी वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं. Corbevax हैदराबाद की Biological E (बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स) में बनाई गई है.
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
फिलहाल 15 साल से 18 साल के बच्चों को लग रही है वैक्सीन
इसके अलावा 15 साल की उम्र से अधिक वाले बच्चों को देश में 3 जनवरी से लगातार वैक्सीनेशन लग रही हैं. पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है और दूसरे चरण में 12 से 14 के बच्चों का. वहीं जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है, वो लोग 16 मार्च से Covid 19 Vaccine की प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं.
हटाया Comorbidities वाला नियम
TRENDING NOW
सरकार ने Comorbidities वाला नियम हटा दिया है. फिलहाल भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी. लेकिन अब 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.
अब तक 180.19 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह 7 बजे तक 180.19 करोड़ (1,80,19,45,779) से ज्यादा हो गई है. इस उपलब्धि को 2,10,99,040 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया गया है. केंद्र सरकार का कहना है कि देशभर में वैकसीनेशन की प्रक्रिया दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था.
देश में कोरोना की स्थिति
- पिछले 24 घंटे में 2,503 मामले
- 4,377 लोग ठीक हुए हैं
- 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई
- देश में एक्टिव केस 36,168 रह गए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:25 PM IST