Corona के बाद क्यों हो रही हार्ट अटैक से मौत, जुलाई में आएगी रिपोर्ट
ICMR Study on Vaccination: क्या भारत में कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद से लोगों की हार्ट अटैक से मौतें हो रही है. इसी पर ICMR इन दिनों एक स्टडी कर रहा है.
Corona के बाद क्यों हो रही हार्ट अटैक से मौत, जुलाई में आएगी रिपोर्ट
Corona के बाद क्यों हो रही हार्ट अटैक से मौत, जुलाई में आएगी रिपोर्ट
ICMR Study on Vaccination: क्या भारत में कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद से लोगों की हार्ट अटैक से मौतें हो रही है. इसी पर ICMR इन दिनों एक स्टडी कर रहा है. इस स्टडी की रिपोर्ट जुलाई 2023 में जारी की जाएगी. ICMR इस स्टडी में भारत में युवा आबादी में कोविड-19 टीकाकरण और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्टडी की जा रही है. इस दौरान ICMR 4 तरह की स्टडी कर रहा है.
जल्दी ही ICMR डीटेल्स भेजेगा
ICMR 4 तरह की स्टडी कर रहा था. इसको लेकर Preliminary रिपोर्ट Peer ग्रुप को भेजी गई है. ग्रुप ने सभी 4 रिपोर्ट से जुड़े कुछ पॉइंट्स पर कुछ और जानकारी मांगी है. इस पर जल्दी ही ICMR डीटेल्स भेजेगा. इसको लेकर प्राथमिक रिपोर्ट अगले महीने आने की संभावना है.
यह 4 तरह की स्टडी की जा रही
जिसमें पहला Covid19 के बाद युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के बढ़े मामले हैं. दूसरा हार्ट अटैक और Covid19, Vaccination, गंभीरता का सम्बन्ध है. तीसरा, Covid19 के बाद हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के मामले सामने आए हैं. चौथा Covid19 के बाद हार्ट अटैक के मामले लेकिन मौत नहीं हुई है.
क्या हैं हार्ट अटैक के लक्षण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हार्ट अटैक (Heart Attack) की स्थिति में सीने में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना या बैचेनी होना, घबराहट महसूस होना आदि प्रमुख लक्षण हैं. हालांकि डॉ. जैन का मानना है कि अगर आप डायबिटीज या ब्लड प्रेशर के मरीज हैं या आपका कोलेस्ट्रॉल आदि की समस्या है तो आपको अपने दिल का विशेष खयाल रखना चाहिए. इसके साथ ही अगर आप पहले से जल्दी थकने लगे हैं, जैसे सीढ़ियां चढ़ना या कोई और फिजिकल एक्टिविटी करने में आपको जल्दी थकान हो जाती है, तो आप डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करा सकते हैं.
10:15 PM IST