भारत में अब बच्चों के लिए उपलब्ध है Covovax वैक्सीन, Twitter पर अदार पूनावाला ने कहा- 90% है असरदार
Covid-19 vaccine Covovax: पूनावाला ने ट्वीट करके कहा कि ‘‘यह भारत में निर्मित एकमात्र टीका है जो यूरोप में भी बेचा जाता है और इसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत से अधिक है.’’
पूनावाला ने कहा कि नोवावैक्स द्वारा विकसित कोवोवैक्स अब देश में बच्चों के लिए उपलब्ध है. (twitter.com/adarpoonawalla)
पूनावाला ने कहा कि नोवावैक्स द्वारा विकसित कोवोवैक्स अब देश में बच्चों के लिए उपलब्ध है. (twitter.com/adarpoonawalla)
Covid-19 vaccine Covovax: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कोवोवैक्स वैक्सीन अब देश भर में बच्चों के लिए उपलब्ध है. यह जानकारी कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अदार पूनावाला ने मंगलवार को दी. पूनावाला ने ट्वीट करके कहा कि नोवावैक्स द्वारा विकसित कोवोवैक्स, ‘‘अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है.’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘यह भारत में निर्मित एकमात्र टीका है जो यूरोप में भी बेचा जाता है और इसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत से अधिक है.’’
पीएम मोदी की तारीफ
पूनावाला ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने की दृष्टि’’ के अनुरूप है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि अब 12-17 आयुवर्ग के बच्चे निजी केंद्रों पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का कोविड-रोधी टीका 'कोवोवैक्स' लगवा सकते हैं. इस बारे में CoWIN पोर्टल पर प्रावधान किया जा रहा है.
Covovax (@Novavax), is now available for children in India. This is the only vaccine manufactured in India that is also sold in Europe and has an efficacy of > 90%. This is in line with Shri @narendramodi Ji's vision of providing yet another vaccine to protect our children. pic.twitter.com/QUm7sZyOfi
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) May 3, 2022
सूत्रों ने बताया था कि कोवोवैक्स की एक खुराक के लिए 900 रुपये और इस पर जीएसटी का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, अस्पताल के सेवा शुल्क के तौर पर 150 रुपये अदा करने होंगे. वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) द्वारा 12-17 आयुवर्ग के बच्चों को कोविड-रोधी टीके की खुराक दिये जाने की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत के ड्रग रेगुलेटर ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी और 9 मार्च को कुछ शर्तों के साथ 12-17 आयु वर्ग में उपयोग की अनुमति दी थी.
अभी 12 से 14 साल के आयु के बच्चों को बायोलॉजिकल ई का टीका कॉर्बेवैक्स लगाया जाता है, जबकि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का टीका लगाया जा रहा है.
08:33 PM IST