दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर! पिछले 24 घंटे में 1797 मामले, संक्रमण दर 8% के पार
Delhi COVID-19 update: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1797 नए केस आए हैं. इस दौरान एक की मौत हुई.
एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4843 हुई
एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4843 हुई
Delhi COVID-19 update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में तेजी ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार जल्द ही बैठक कर सकती है. दिल्ली के अलावा भारत के दूसरे राज्यों में भी कोरोना के मामलों में तेजी आई है.
दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1797 नए केस आए हैं. इस दौरान एक की मौत हुई जबकि 901 लोग ठीक होकर वापस घर गए. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4 हज़ार के पार हो गई है. वहीं संक्रमण दर 8% के पार पहुंच गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4843 हुई
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4843 हुई. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 8.18% हुई है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 21978 कोरोना के सेंपल टेस्ट हुए. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बीच दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं.
दिल्ली मेट्रो ने उठाया ये बड़ा कदम
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर उड़न दस्तों को तैनात किया गया है. डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने पीटीआई से कहा कि उड़नदस्ते यात्रियों की जांच कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि यात्री कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें. सैनिटाइज़र भी मुहैया कराए जा रहे हैं। डीडीएमए के किसी भी अतिरिक्त दिशानिर्देश को लागू किया जाएगा.
10:19 PM IST