Covid-19 Update: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले दर्ज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पिछले 24 घंटों में 1,34,995 टेस्ट किए गए. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
Covid 19 in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 3,468 है. कुल सक्रिय मामले 0.01% हैं. ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8% है. वहीं 24 घंटों में 141 मरीज ठीक हुए. इसके साथ कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो गई है. अब तक कुल 91.01 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,34,995 टेस्ट किए गए. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.07 करोड़ टीके की खुराक (95.12 करोड़ दूसरी खुराक और 22.38 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. (Corona new Variant) इस वेरिएंट का नाम BF 7 है, जिसने चीन में आतंक फैला रखा है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरियंट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गौरतलब है कि साल 2019 में दिसंबर महीने में ही चीन में कोरोना वायरस नाम की नई महामारी ने दस्तक दी थी और उसके बाद पूरी दुनिया में इस वायरस ने तबाही मचाई. इसके बाद ही इसे covid-19 कहा जाने लगा. भारत में भी कोरोना ने हाहाकार मचाया था. भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
अब न्यू ईयर 2023 से पहले कोरोना के नए वेरिएंट ने चीन समेत दुनिया के तमाम हिस्सों में आतंक मचा रखा है. ऐसे में भारत सरकार भी काफी अलर्ट हो गई है. कोरोना के नए वेरिएंट को काबू करने के लिए भारत सरकार और तमाम राज्य सरकारों की तरफ से सुरक्षा दृष्टि से कई कदम उठाए गए हैं. सरकार ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है.
10:29 AM IST