Covid 19 Maharashtra: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, मास्क पहनना हो सकता है अनिवार्य
Covid 19 Maharashtra: देश भर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसमें केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. इसे लेकर महाराष्ट्र में कैबिनेट की एक अहम बैठक होनी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Covid 19 Maharashtra: देश भर में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. खासकर महाराष्ट्र और केरल में कोविड 19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट की भी खबरे हैं. बता दें कि देशभर में 34 दिन बाद संक्रमण दर 1 फीसदी से ज्यादा हुई है. सोमवार को हेल्थ मिनिस्ट्री के डेटा के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट 1.62 फीसदी रही.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,494 नए मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले मुंबई से 961 मामले शामिल हैं. राज्य में इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) के 6,767 एक्टिव मामले हैं. यह लगातार चौथा दिन है, जब राज्य में कोविड 19 के 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैबिनेट की बैठक आज
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के डराने वाले मामलों को देखते हुए आज कैबिनेट की एक अहम बैठक होने वाली है. मानसून और कोरोना के मामलों ने राज्य की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र कैबिनेट मिनिस्टर आदित्य ठाकरे ने राज्य में Covid 19 की चौथी लहर आ सकती है. उन्होंने लोगों को बूस्टर डोज (Booster Dose) समय से लेने को कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है.
देश में कोरोना के हालात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 4,518 नए मामले सामने आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक दिन पहले रविवार को देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 4,270 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केसलोड 25,782 हो गया.
9 नए मरीजों की मौत
मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 9 नई मौतों को दर्ज किया गया है. जिससे Covid 19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गया.
10:08 AM IST