15 जून तक जस का तस बढ़ाया जा सकता है Lockdown, गोवा के मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4) को इसके मौजूदा स्वरूप में 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है. Goa के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत के एक दिन बाद यह बात कही.
देश में कोरोनावायरस का ग्राफ बढ़ रहा है. (dna)
देश में कोरोनावायरस का ग्राफ बढ़ रहा है. (dna)
लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4) को इसके मौजूदा स्वरूप में 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है. Goa के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत के एक दिन बाद यह बात कही. पणजी में शुक्रवार को पर्यटन मंत्रालय के एक कार्यक्रम में सावंत ने कहा कि गोवा सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को लागू करने के साथ रेस्त्रां, होटल, मॉल और जिम को फिर से शुरू करने के लिए तैयारी करेगा.
सावंत ने कहा कि अमित शाह जी के साथ कल मेरी टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. ऐसा लगता है कि वर्तमान स्थिति में लॉकडाउन 15 दिनों तक और जारी रह सकता है.
सावंत ने कहा कि देश में कोरोनावायरस का ग्राफ बढ़ रहा था और इसे नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है.
देश में एक बार फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन: सूत्र
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 29, 2020
जैनिए कैसी होगी लॉकडाउन-5 की रूपरेखा?#LockdownExtention #COVID__19 #PMModi #AmitShah pic.twitter.com/7w67Rlc7CK
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गोवा में रेस्त्रां, मॉल, जिम और होटल को फिर से शुरू करने की मांग उठ रही है. राज्य सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहेगी कि वह इन जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग के उचित मानदंडों के साथ गतिविधियों को फिर से शुरू करे.
सावंत ने कहा कि रेस्त्रां, होटल, मॉल, जिम को छोड़कर ज्यादातर गतिविधियां गोवा में शुरू हो गई हैं. हमारा मानना है कि कम से कम रेस्त्रां, मॉल और जिम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू किया जाना चाहिए. हम औपचारिक रूप से गृह मंत्रालय को सूचित करेंगे. कल तक (गृह मंत्रालय से) दिशानिर्देश आ सकते हैं." गोवा में वर्तमान में कोविड-19 के 31 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
बता दें कि Lockdown आगे बढ़ता है तो भी राज्य सरकारें यह तय कर सकेंगी कि किन चीजों पर छूट मिले और किन चीजों पर नहीं. कंटेन्मेंट जोन या Hotspot में lockdown पूरी तरह से लागू होगा. केंद्र सरकार कुछ नए नियमों को लागू कर सकती हैं. कुछ चीजों पर प्रतिबंध भी लग सकता है. स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में भी यह पाबंदी जारी रहेगी.
Zee Business Live TV
शॉपिंग मॉल्स को लेकर भी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को ही फैसला करना होगा. Lockdown 4.0 में शॉपिंग मॉल्स के खोलने पर रोक लगाई गई है. लेकिन कुछ राज्य सरकारें अपने यहां चुनिंदा इलाकों में शॉपिंग मॉल्स खोलने की इजाजत दे सकती हैं.
06:56 PM IST