COVID 19 JN.1: क्रिसमस और न्यू ईयर पर COVID 19 का साया, JN.1 पर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी
COVID 19 JN.1 Variant: कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में आया है. इसके बाद अभी तक देश में 335 कोविड के केस आए हैं. ऐसे में केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. जानिए क्या दी है एडवाइजरी.
COVID 19 JN.1 Variant: देश में कोविड 19 के नए वेरिएंट JN.1 स्वरूप का पहला मामला केरल में सामने आया था. इसके बाद से ही देश में कोविड संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके बीच केंद्र ने राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में राज्य लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोविड संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है. गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2023 तक भारत में JN.1 के 7 केस सामने आए हैं.
COVID 19 JN.1 Variant: पब्लिक हेल्थ के करें दुरुस्त, COVID 19 की करें टेस्ट
केंद्र सरकार द्वारा राज्य को जारी एडवाइजरी में कहा है कि, 'आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, राज्यों को सांस संबंधी स्वच्छता के पालन करने की सलाह दी है. साथ ही राज्यों से कहा है कि बीमारी को फैलने के जोखिम को कम करने के लिए जरूरी पब्लिक हेल्थ के उपाय और दूसरी व्यवस्थाएं को दुरुस्त करें.' राज्यों को सलाह दी गई कि वे सभी जिलों में पहले से जारी दिशा निर्देश के अनुसार COVID-19 टेस्ट करें. साथ ही RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की हिस्सेदारी बनाए रखें.'
COVID 19 JN.1 Variant: जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजें पॉजीटिव सैंपल, मॉक ड्रिल में लें हिस्सा
केंद्र ने राज्यों को RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव सैंपल को भारतीय SARS COV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की प्रयोगशालाओं में कहा गया है. इससे देश में नए वेरिएंट (यदि कोई हो) का समय पर पता लगाया जा सकता है. राज्यों को अपनी तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ड्रिल में सभी सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य सुविधाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
COVID 19 JN.1 Variant: देश में कोविड के 335 मामले, एक्टिव केस की संख्या 1701
TRENDING NOW
देश में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है. सब वेरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है. 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में मिला संक्रमित 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे. हालांकि, महिला ठीक हो गई. संक्रमित महिला ने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी.
08:02 PM IST