Covid Alert! 24 घंटे में मिले 16 हजार से ज्यादा नए मामले, दिल्ली में तेज हुआ संक्रमण, पॉजिटिविटी रेट 5% बढ़ा
Covid Alert! देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,35,510 हो गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.31 फीसदी हो गए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14 फीसदी हो गई है.
Covid Alert: देश में कोरोना (Covid 19 Cases in India) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटों में 15,759 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 45 हजार 732 हो गई है. सबसे ज्यादा तेजी से केस राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे हैं, यहां रविवार को मरीजों की संख्या 2000 के पार रही. वहीं, इस दौरान 15,549 लोग ठीक भी हुए हैं.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 8, 2022
➡️ 16,167 New Cases reported in last 24 hours. pic.twitter.com/Gv2hgjCVNK
मरीजों में दिख रहे हल्के लक्षण
हालांकि, देश में कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर अब 1,35,510 हो गए हैं. रविवार को सक्रिय मामले 1,34,933 थे. लेकिन अभी भी कोविड के ज्यादा मरीजों में हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं.
यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मरीज गौतमबुद्ध नगर जिले में पाए जा रहे हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या भी अन्य जिलों से अधिक है। रविवार को 190 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है,. वहीं, 24 घंटे में 112 मरीज ठीक हुए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 965 हो गई है. रविवार को कुल 25 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. यह संख्या पिछले 6 महीने में सबसे अधिक है. रविवार को पॉजिटिविटी रेट 9.5 फीसदी रहा.
दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 2423 नए कोरोना केस मिले. रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 15 फीसदी के करीब पहुंच गई.
महाराष्ट्र में 1812 नए मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1,812 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में अब मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,139 हो गया है. महाराष्ट्र में अब कुल सक्रिय मामले 12,011 हैं.
भारत में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 2,63,419 COVID-19 टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 87.81 करोड़ (87,81,88,162) लोगों का टेस्ट किया गया. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.64% है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14% बताई गई है.
102 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज
देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 206 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 93.59 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 8, 2022
➡️ India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 206.56 Cr (2,06,56,54,741).
➡️ Over 3.95 Cr 1st dose vaccines administered for age group 12-14 years.https://t.co/JH69Xe2Rdf pic.twitter.com/ARpx2cG9gP
12:56 PM IST