Coronavirus : मुंबई के 'One Rupee Clinic' में हो रही कोरोना की जांच, कराएं पूरा चेकअप
देश में एक ओर जहां कोरोना (coronavirus) से लोग परेशान हैं. वहीं, मुंबई में सिर्फ एक रुपए में मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सभी लोग हर रोज अपना ट्रैम्प्रेचर, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल चेक करा रहे हैं.
मुंबई में सिर्फ एक रुपए में मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.
मुंबई में सिर्फ एक रुपए में मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.
देश में एक ओर जहां कोरोना (coronavirus) से लोग परेशान हैं. वहीं, मुंबई में सिर्फ एक रुपए में मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सभी लोग हर रोज अपना ट्रैम्प्रेचर, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल चेक करा रहे हैं. यह क्लीनिक गरीब मरीजों को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे और 'मैजिकदिल' के आपसी सहयोग से की ओर से खोले गए थे.
मरीजों को मिल रहा बेहतर इलाज
कोरोनावायरस से निपटने के लिए यहां पर ट्रीटमेंट करते वक्त क्लीनिक में बार बारी-बारी से सिर्फ 5 पेशेंट का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इन पांच पेशेंट का ट्रीटमेंट करने के बाद दूसरे फिर नए पांच पेशेंट अटेंड किए जा रहे हैं. यह ध्यान दिया जा रहा है कि पेशेंट की भीड़ एक साथ ना हो. मरीजों के मुताबिक जहां इस माहौल में मामूली बीमार पड़ने पर भी सैकड़ों रुपए चले जाते हैं.वहीं, यहां पर सिर्फ एक रुपए में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
12 घंटे मिलती है OPD की सुविधा
'वन रुपी क्लिनिक' में मरीजों के लिए OPD सुविधा 12 घंटों के लिए होती है. सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली ओपीडी रात के 9 बजे तक चलती है. इसकी शुरुआत घाटकोपर स्टेशन से की गई थी,जबकि आने वाले कुछ महीनों में सेंट्रल और हार्बर लाइन के 18 स्टेशनों पर भी 'वन रुपी क्लिनिक' की शुरुआत की जाएगी. इसमें सायन, कुर्ला, वाशी , मुलुंड , ठाणे , दादर इत्यादि रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
1 रुपए में मिलती है OPD की सुविधा
यहां पर मरीजों को जहां इमर्जेंसी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होती हैं, वहीं 1 रुपये का ओपीडी पेपर लेकर मरीज डॉक्टरों से इलाज भी करा सकते हैं. साथ ही, डिस्काउंट रेट पर उन्हें दवा भी क्लिनिक द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं. बता दें कि सेंट्रल रेलवे पर रोजाना 38 लाख यात्री सफर करते हैं, ऐसे में इस पहल के जरिए यात्रियों सहित आम लोगों को काफी फायदा मिल सकता है.
04:43 PM IST