Coronavirus: टाटा मोटर्स ने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से घर से काम करने को कहा
Coronavirus: कोरोनावायरस के चीन (China) के अलावा अन्य देशों में फैलने को देखते हुए कंपनी ने स्थिति पर नजर रखने के लिये एक टीम का गठन किया है ताकि कर्मचारियों के जोखिम की आशंका को दूर करने के लिये कदम उठाये जा सके.
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है.(रॉयटर्स)
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है.(रॉयटर्स)
Coronavirus: देश में वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) ने मुख्यालय और क्षेत्रीय कायार्लयों में काम करने वाले अपने सभी कर्मचारियों से सोमवार से घर से ही काम करने को कहा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गुएंटेर बुट्श्चेक (Guenter Butschek) ने अपने कर्मचारियों को भेजे पत्र में यह कहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कोरोनावायरस के चीन (China) के अलावा अन्य देशों में फैलने को देखते हुए कंपनी ने स्थिति पर नजर रखने के लिये एक टीम का गठन किया है ताकि कर्मचारियों के जोखिम की आशंका को दूर करने के लिये कदम उठाये जा सके.
कंपनी ने कर्मचारियों के लिये सार्वजनिक परिवहन (हवाई जहाज, रेल, सड़क) अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सफर को भी निलंबित कर दिया है. सफर अब मंजूरी पर निर्भर करेगी. वहीं बायोमेट्रिक मशीन के जरिये हाजिरी लेने की जगह ‘कार्ड स्वैप’ की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 20 से अधिक कर्मचारियों की होने वाली बैंठकों और शिक्षण-प्रशिक्षण को निलंबित कर दिया गया है.
गर्भवती महिलाओं और श्वसन संबंधी बीमारी तथा हृदय रोग से से पीड़ित कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. कंपनी ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिये कैंटीन में सीटों की दूरी बढ़ा दी है और काम के अलग-अलग घंटे की व्यवस्था की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. इसमे ट्विटर और नेस्ले जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियों ने कर्मचारियों को सफर करने से भी मना किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दुनिया की दिग्गज कंपनी नेस्ले (Nestle) ने अपने तीन लाख कर्मचारियों को कहा है कि वह जहां हैं, वहीं से अपना काम करें. कहीं ट्रैवल न करें, जबकि ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5000 कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. भारत में भी कोरोनावायरस की चपेट में 100 से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जबकि दो की मौत भी हो चुकी है.
08:43 AM IST