Coronavirus: इनकम टैक्स अधिकारों को भी लगा डर, सरकार से मांग, घर से करने दो काम
इनकम टैक्स कर्मचारियों के संगठनों ने CBDT चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर सभी इनकम टैक्स दफ्तरों को 31 मार्च तक बंद करने की मांग की है.
मुंबई में इनकम टैक्स के एक IRS अधिकारी ने कोरोना के लक्षण को देखते हुए खुद को क्वारंटाइन करने की मंजूरी मांगी है.
मुंबई में इनकम टैक्स के एक IRS अधिकारी ने कोरोना के लक्षण को देखते हुए खुद को क्वारंटाइन करने की मंजूरी मांगी है.
कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्राइवेट कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दी है. सरकार भी निजी कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील कर रही है ताकि सड़क या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों की भीड़ को कम किया जा सके. इस कड़ी में सरकारी कर्मचारी भी घर से काम करनी की अनुमति मांग रहे हैं.
कोरोना से इनकम टैक्स अधिकारियों को भी डर लगने लगा है. इनकम टैक्स कर्मचारियों के संगठनों ने CBDT चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर सभी इनकम टैक्स दफ्तरों को 31 मार्च तक बंद करने की मांग की है. कर्मचारी संगठनों ने सुझाया है कि बदले में कैबिनेट की मंजूरी लेकर कारोबारी साल को 31 मार्च के बदले 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए.
इनटैक्स कर्मचारी संगठनों ने सीबीडीट चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहर घनी आबादी वाले हैं. इन शहरों में 95 फीसदी इनकम टैक्स कर्मचारी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते हैं. जबकि कोरोना के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं माध्यमों से है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्मचारियों की मांग है कि हर रीजन में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सपोर्ट किया जाए और ज़रूरत पर छुट्टी दी जाए. इनकम टैक्स के मुंबई ऑफिस के कर्मचारियों ने भी कहा है कि लोकल ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए घर पर ही रहने की इजाज़त मिले.
इस बीच मुंबई में इनकम टैक्स के एक IRS अधिकारी ने कोरोना के लक्षण को देखते हुए खुद को क्वारंटाइन करने की मंजूरी मांगी है. छुट्टी मांगने वाले IRS अधिकारी को सांस लेने में दिक्कत और सूखी खांसी की शिकायत बताई गई है. अधिकारी को बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टरों ने फिलहाल कोविड 19 के टेस्ट के लिए भेजा है.
दरअसल मार्च का महीना होने की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर कलेक्शन का दबाव भी काफी है. इस दौरान कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सेहत का ख्याल रखा जाना भी ज़रूरी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कारोबारी साल 1 महीना बढ़ाने की मांग
-IT कर्मचारी संगठनों की CBDT चेयरमैन को चिट्ठी.
- कारोबारी साल 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल करने की मांग.
- कैबिनेट से मंजूरी लेकर ऑर्डिनेंस लाकर ये मुमकिन है.
- बड़े शहरों में 95 फीसदी स्टाफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर है.
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट से से वायरस फैलने का ज्यादा खतरा है.
- हर रीजन के हेड को स्टाफ को सपोर्ट, छुट्टी का निर्देश हो.
- मुंबई में एक IRS अधिकारी ने खुद के क्वारंटाइन की अर्जी दी.
- सांस लेने में दिक्कत और सूखी खांसी की शिकायत के बाद अर्ज़ी.
- डॉक्टरों ने IRS अधिकारी को कोविड 19 टेस्ट की सलाह दी.
08:29 PM IST