Coronavirus: सरकार की कंपनियों को सलाह, कहा- कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी लागू करें
Coronavirus:केंद्र सरकार ने भी अपने ऑफिस में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की ही मौजूदगी सुनिश्चित करने का फैसला किया है. इसके अलावा आरबीआई ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी है.
बैठकों आदि को वीडियो कॉन्फ्रेंस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक/दूरसंचार माध्यमों से करने की सलाह दी गई है. (रॉयटर्स)
बैठकों आदि को वीडियो कॉन्फ्रेंस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक/दूरसंचार माध्यमों से करने की सलाह दी गई है. (रॉयटर्स)
Coronavirus: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के फैलने के खतरे को देखते हुए सरकार ने कंपनियों (Companies) को कर्मचारियों के लिए ‘घर से कार्य’ (Work from Home) की नीति लागू करने की सलाह दी है. यह सलाह इसलिए दी जा रही है ताकि लोगों के बीच मेल मिलाप कम और इस बीमारी के संक्रमण का जोखिम कम करने में मदद मिले.
कंपनी मामलों के सचिव (Company Affairs Secretary) इंजेति श्रीनिवास ने इस आशय का सलाह जारी करते हुए यह भी कहा है कि उनका मंत्रालय यह भी देख रहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण से उत्पन्न वर्तमान स्थिति में कंपनियों को नियम कानून में क्या क्या छूट दी जा सकती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि चूंकि विशेष कर शहरी इलाकों में कंपनियों/ सीमित दायित्व भागादारी फर्मों (LLP) में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं ऐसे में लोगों के बीच सामाजिक मेलजोल से दूरी को प्रोत्साहित करने में उनकी पूरी भागीदारी और सहयोग बहुत जरूरी है.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनियों को फिलहाल 31 मार्च तक के लिए कर्मचारियों के लिए ‘घर से कार्य’ की पॉलिसी को लागू करने की योजना को तत्काल अपनाने के लिए कहा गया है. उन्हें अपने मुख्यालयों और क्षेत्र के कर्मचारियों/अधिकारियों के बीच यह नीति जितना संभव हो, अधिक से अधिक संख्या में लागू करने की सलाह दी गई है. बैठकों आदि को वीडियो कॉन्फ्रेंस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक/दूरसंचार माध्यमों से करने की सलाह दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
केंद्र सरकार ने भी अपने ऑफिस में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की ही मौजूदगी सुनिश्चित करने का फैसला किया है. इसके अलावा आरबीआई ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी है. दुनिया की कई बड़ी दिग्गज कंपनियां जैसे फेसबुक, ट्विटर, नेस्ले और दूसरी कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घऱ से काम करने को कहा है और साथ ही ट्रैवल न करने की सलाह दी है.
09:14 AM IST