घर से निकलते समय मुंह ढकना जरूरी, सरकार ने जारी किया फरमान
ओडिशा सरकार ने आदेश में कहा है कि घर से निकलते समय लोगों को अपने मुंह और नाक को कपड़े या मास्क से ढक कर निकलना होगा.
Covid-19 महामारी को मात देने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट समेत सरकार भी बचाव के उपाय अपनाने पर जो दे रही हैं.
Covid-19 महामारी को मात देने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट समेत सरकार भी बचाव के उपाय अपनाने पर जो दे रही हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंशिंग (Social DIstancing) और मुंह को कवर (Face Cover) करके रखना ही एक कारगर उपाय है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोगों से बार-बार सामाजिक दूरी बनाकर रखने और मुंह को हमेशा कपड़े या मास्क (Face Mask) से ढक कर रखने की अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री तो यहां तक कह चुके हैं कि लोगों को घरों में भी मुंह और नाक को कवर करके रखना चाहिए.
अपील के बाद सरकार ने अब इन बातों को जरूरी कर दिया है. ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने लोगों के लिए घरों से निकलते समय मुंह और नाक को ढककर रखना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने कहा है कि मुंह और नाक को कवर करने के लिए दो परतों वाले कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. इनके लिए राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है.
ओडिशा (Odisha) के राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी काम से घर से निकलते समय लोगों को अपने मुंह और नाक को कपड़े या मास्क से ढक कर निकलना होगा. रूमाल या कपड़े की दो परतों से मुंह को कवर करना चाहिए.
TRENDING NOW
COVID-19: From April 9, Odisha makes it mandatory to cover mouth and nose while venturing out of house
— ANI Digital (@ani_digital) April 7, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/Ca16boThoq pic.twitter.com/M1sX06ZlXK
राज्य सरकार ने तमाम जिलों की नगरपालिकाओं को इस आदेश को पालन करवाने के लिए जिम्मेदार बनाया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी को मात देने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट समेत सरकार भी बचाव के उपाय अपनाने पर जो दे रही हैं.
01:12 PM IST