भारत ने बनाया कोरोना कवच, स्वदेशी किट 'एलीसा' से आसान हो जाएगी कोरोना से लड़ाई
देश में कोरोना वायरस महामारी का संकट गहराता जा रहा है. रोज मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कोरोना वायरस के मामलों की जांच के लिए भारत ने कोविड-19 के एंटीबॉडी (Antibodies) का पता लगाने वाली टेस्टिंग किट (Testing kit) को विकसित कर लिया है.
कोरोना की जांच के लिए तैयार की गई स्वदेशी किट (फाइल फोटो)
कोरोना की जांच के लिए तैयार की गई स्वदेशी किट (फाइल फोटो)
देश में कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) का संकट गहराता जा रहा है. रोज मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कोरोना वायरस के मामलों की जांच के लिए भारत ने कोविड-19 के एंटीबॉडी (Antibodies) का पता लगाने वाली टेस्टिंग किट (Testing kit) को विकसित कर लिया है.
एलीसा टेस्टिंग किट विकसित की गई
पुणे में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) ने कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए स्वदेशी आईजीजी एलीसा टेस्ट (IgG ELISA test) 'कोविड कवच एलीसा' को विकसित किया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने बताया है कि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए पहली स्वदेशी एंटी-सार्स-सीओवी-2 मानव आईजीजी एलीसा टेस्ट किट को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने कहा, “किट को मुंबई में दो जगहों पर इस्तेमाल करने की मान्यता दी गई है. इसमें संवेदनशीलता और सटीकता है.” उन्होंने कहा कि यह 2.5 घंटों में एक साथ 90 सैंपल टेस्ट कर सकती हैय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कंपनी करेगी प्रोडक्शन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने आईजीजी एलीसा टेस्ट किट के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए Zydus Cadila फार्मास्यूटिकल कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चीन से आई किट हो गई थी फेल
भारत की यह स्वदेशी किच रैपिड टेस्टिंग किट (Rapid Testing Kits) के ही समान है और जल्दी ही बड़े पैमाने पर लोगों की इस टेस्टिंग किट के जरिए जांच की जाएगी. मालूम हो कि ICMR ने हाल ही में चीन से लगभग पांच लाख Covid-19 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के ऑर्डर को कैंसल कर दिया था, क्योंकि वो सही रिजल्ट नहीं दे रही थीं.
01:21 PM IST