इस बड़े देश ने भारत से सरसों तेल खरीदने के संकेत दिए, लगा दिया था प्रतिबंध
2012 में फसल में एक खास प्रकार के कीटनाशक होने की वजह से भारतीय आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था.
अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के बीच, चीन ने भारतीय सफेद सरसों के खाद्य तेल के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया है. चीन खाद्य तेल का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. सरसों खाद्य तेल ऐसा ही एक तेल है. बीजिंग ने व्यापार युद्ध के बीच अमेरिकी खाद्य तेलों पर अतिरिक्त कर लगा दिया है, जिससे वह इसे दूसरे देशों से आयात करने की सोच रहा है.
एक भारतीय सरकारी अधिकारी ने कहा, "चीन ने भारतीय सफेद सरसों खाद्य तेल से प्रतिबंध हटा लिया है. जब तक भारतीय कंपनियां चीनी नियमों का पालन करती हैं, वे इसे निर्यात कर सकते हैं." बीजिंग ने 2012 में फसल में एक खास प्रकार के कीटनाशक होने की वजह से भारतीय आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था. अधिकारी ने कहा कि मामला अब सुलझा लिया गया है.
पिछले माह, भारतीय और चीनी सरकार ने खरीदार-विक्रेता की बैठक आयोजित करवाई थी, जिसमें भारतीय निर्यातकों ने सफेद सरसों के निर्यात के संबंध में अपना जोरदार पक्ष रखा था. नई दिल्ली और बीजिंग के बीच व्यापारिक संबंधों में वृद्धि देखी जा रही है. दोनों पक्षों ने गत वर्ष डोकलाम सैन्य गतिरोध के बाद रिश्ते को पटरी पर लाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है.
TRENDING NOW
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अप्रैल में बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से चीनी बाजार में भारतीय उत्पादों की अधिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कहा था.
(इनपुट एजेंसी से)
04:06 PM IST