20 एयरपोर्ट पर होगी कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग, अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने कई और कदम उठाए हैं. NCoV से संबंधित जानकारी के लिए NCDC कॉल सेंटर की शुरूआत की गई है. वहीं इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए स्वास्थ मंत्रायल @MoHFW_INDIA की वेबसाइट के जरिए भी आम लोगों को जानकारी देना शुरू किया है.
कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार ने उठाए और कदम (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार ने उठाए और कदम (फाइल फोटो)
चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने कई और कदम उठाए हैं. NCoV से संबंधित जानकारी के लिए NCDC कॉल सेंटर की शुरूआत की गई है. वहीं इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए स्वास्थ मंत्रायल @MoHFW_INDIA की वेबसाइट के जरिए भी आम लोगों को जानकारी देना शुरू किया है.
NIV पुणे लैब के बाद चार और स्थानों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की गई है, कुछ ही दिनों में 10 और जगहों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की जाएगी.
#NIV पुणे के बाद चार और स्थानों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की गई है, कुछ ही दिनों में 10 और जगहों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की जाएगी
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 28, 2020
साथ ही एक लैंडलाइन नंबर की शुरूआत की गई है और कई माध्यमों से इसके बारे में प्रचार किया जा रहा है@drharshvardhan
#CoronaVirus pic.twitter.com/p7yFNPzbQY
स्वास्थ्य मंत्रालय और National Centre for Disease Control ने Novel Corona Virus Disease नाम की इस बिमारी को लेकर चेतावनी जारी की थी. इसके अलावा चीन से उड़ान भरने वाली एयरलाइंस को भी खास सतर्कता बरतने को कहा गया है. चीन से आने वाले यात्रियों को एक सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्म ’भरना होगा.
04:23 PM IST