Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा पर अब तक 39 यात्रियों की मौत, प्रशासन ने कहा- ऐसे लोग न आएं
Char Dham Yatra latest News: 39 तीर्थयात्रियों की मौत के बाद अब राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा (Char dham yatra) पर आने वाले लोगों से एक खास अपील की है.
प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से यह अपील
प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से यह अपील
Char Dham Yatra latest News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम यात्रा (Char dham yatra) के दौरान अब तक 39 तीर्थयात्रियों की जान जा चुकी है. 39 तीर्थयात्रियों की मौत के बाद अब राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा (Char dham yatra) पर आने वाले लोगों से एक खास अपील की है. पिछले दिनों हाई ब्लडप्रेशर, हार्ट संबंधी समस्याओं के कारण लोगों को यहां खासी स्वास्थय संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं उन्हें यात्रा नहीं करनी चाहिए. इस साल श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऐसी परिस्थिति में चार धाम यात्रा पर आने की कोशिश न करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से यह अपील
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे असुविधा से बचने के लिए सफर शुरू करने से पहले यात्रा मार्ग पर अपने ठहरने का इंतजाम कर लें. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धामों में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर यह अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर पहले से बुकिंग कराने के बाद श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो उन्हें आखिरी क्षणों में कोई कठिनाई नहीं होगी. आने के बाद ठहरने की व्यवस्था न होने से खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को खासी असुविधा हो रही है.
स्वास्थ्यगत कारणों से जा रही है लोगों की जान
पिछले दो सालों में कोविड संक्रमण के कारण यात्रा नहीं हो पाई और इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है. चारधाम यात्रा को अपनी सरकार के लिए एक चुनौती बताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार इसकी लगातार निगरानी कर रही है. धामी ने कहा कि बीते कुछ समय में चार धाम यात्रा में जितने लोगों की मृत्यु हुई है , वह यात्रा में अव्यवस्था एवं भगदड़ मचने से नहीं बल्कि स्वास्थ्यगत कारणों से हुई हैं.
05:19 PM IST