सस्ते में Audi, BMW और Mercedes खरीदने का सुनहरा मौका, कर्ज में डूबी कंपनी कर रही है नीलामी
कर्ज में डूबी कंपनी IL&FS ने अपनी 36 लक्जरी कार की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके अलावा कंपनी फर्नीचर और दूसरे समान भी नीलाम करने जा रही है.
IL&FS वित्तीय संकट के चलते अपनी लक्जरी गाड़ियों की नीलामी कर रही है (फोटो- PIxabay)
IL&FS वित्तीय संकट के चलते अपनी लक्जरी गाड़ियों की नीलामी कर रही है (फोटो- PIxabay)
कर्ज में डूबी कंपनी IL&FS ने अपनी 36 लक्जरी कार की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके अलावा कंपनी फर्नीचर और दूसरे समान भी नीलाम करने जा रही है. इसके लिए खरीदानों से बोली मांगी गई हैं और बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर है. इस लिंक पर क्लिक करके इस नीलामी के बारे में अधिक जानकारी पाई जा सकती है.
IL&FS की लक्जरी गाड़ियों के बेड़े में आठ ऑडी, छह बीएमडब्ल्यू, तीन होंडा, दो जगुआर, एक लैंड रोवर, चार मर्सडीज बेंज, एक स्कोडा सुपर्ब, छह टोयोटा और चार वॉल्वो शामिल हैं. इनमें डीजल और पेट्रोल दोनों गाड़ियां हैं. ज्यादातर गाड़ियां एक से चार साल पुरानी हैं.
कितनी है कीमत?
TRENDING NOW
इन गाड़ियों की बोली लगाने के लिए बेस प्राइज 2.9 लाख रुपये से लेकर 55 लाख रुपये तक है. सबसे कम बेस प्राइज 2.59 लाख रुपये होंडा CRV का है. ये गाड़ी 2004 की है और अब तक 1.23 लाख किलोमीटर चल चुकी है. सबसे अधिक बेस प्राइज मर्सडीज बेंज जीएलएस मॉडल का है. ये गाड़ी 13972 किलोमीटर चल चुकी है और इसकी बोली 54 लाख रुपये से से लगाई जा सकती है.
टीवी और फर्नीचर की नीलामी
नीलामी में शामिल ऑडी 2016 से लेकर 2018 मॉडल हैं. एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी तो मई 2018 की है और अभी तक सिर्फ 9419 किलोमीटर चली है. इसकी बोली के लिए बेस प्राइज 30 लाख रुपये है. इसके अलावा कंपनी एलसीडी टीवी, सोफा, डाइनिंग टेबल, कम्प्यूटर टेबल, वाशिंग मशीन, लेजर प्रिंटर और कुर्सियों की नीलामी भी कर रही है.
05:06 PM IST