इंसान के बाद अब जानवरों में घुसा कोरोना वायरस,बाघ के बीमार पड़ने पर जारी किया गया अलर्ट
अमेरिका में New York के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघ (Tiger) में कोरोना वायरस (coronavirus) ‘covid 19’ का संक्रमण पाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद से जानवरों में इस बीमारी के फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
देशभर में चिड़ियाघरों को किया गया हाई अलर्ट (फाइल फोटो)
देशभर में चिड़ियाघरों को किया गया हाई अलर्ट (फाइल फोटो)
अमेरिका में New York के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघ (Tiger) में कोरोना वायरस (coronavirus) ‘covid 19’ का संक्रमण पाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद से जानवरों में इस बीमारी के फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
सभी चिड़ियाघरों को जारी की गई एडवाइजरी
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एडवायजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघ में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्राधिकरण ने इस एडवाइजरी के जरिए देश को सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी है. प्राधिकरण ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से जानवरों पर 24 घंटे नजर रखी जाए. अगर किसी जानवर का व्यवहार असामान्य लगता है तो तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी जाए.
जानवरों की देखभाल करने वालों को सावधान किया गया
जानवरों की देखरेख करने वालों के लिए कहा गया है कि उन्हें खास ध्यान रखने की जरूतर है. वो coronavirus से बचाव के लिए पहले जाने वाले खास पर्सलन प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (PPE kit) के बिना जानवरों के नजदीक बिलकुल न जाएं. यदि कोई जानवर बीमार पड़ता है तो उसे बाकी जानवरों से अलग रखा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां होगी सैंपल की जांच
जानवरों को खाना देते समय भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उनके साथ कम से कम संपर्क हो. प्राधिकरण ने मांसाहारी जानवरों की सावधानीपूर्वक निगरानी करने और संदिग्ध कोरोना पीड़ित जानवरों के हर पंद्रह दिन में सैंपल लेकर उनकी जांच के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं. सैंपल को जांच के लिए एनआरसीई, (हिसार), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (भोपाल), सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डाइगनॉस्टिक और इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (बरेली) भेजा जा सकता है.
06:23 PM IST