CBSE 12th result 2022: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट जल्द होगा जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें चेक
CBSE Class 12th term-1 result 2021-22 latest News: साल 2021 के नवंबर-दिसंबर में 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा हुई थी तब से ही छात्र रिजल्ट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.
26 अप्रैल से शुरू होगी दूसरे सत्र की परिक्षाएं. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
26 अप्रैल से शुरू होगी दूसरे सत्र की परिक्षाएं. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
CBSE Class 12th term-1 result 2021-22 latest News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) 12वीं कक्षा सेमेस्टर-1 (CBSE Class 12th term-1 result 2021-22) एग्जाम के रिजल्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जल्द ही सीबीएसई टर्म 1 परिणाम 2022 को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट आने की कोई ऑफिशियल सूचना अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 11 मार्च यानी कि आज रिजल्ट जारी हो सकता है.
साल 2021 के नवंबर-दिसंबर में 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा हुई थी तब से ही छात्र रिजल्ट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. पहले फरवरी में ही रिजल्ट आने की चर्चाएं जोरों पर थी, लेकिन पिछले महीने परिणाम को घोषित नहीं किया गया. इसके बाद मार्च के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट के आने की चर्चाएं होने लगी. कुछ मीडिया संस्थानों को सीबीएसई से जुड़े लोगों ने मार्च के दूसरे वीक में रिजल्ट आने की जानकारी दी थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
26 अप्रैल से शुरू होगी दूसरे सत्र की परिक्षाएं
दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होनी है. ऐसे में रिजल्ट को बोर्ड द्वारा जल्द से जल्द जारी करने की कोशिश होगी. सीबीएसई कक्षा 12वीं कक्षा 1 के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्रों को ऑफिश्यली वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखनी होगी.
इस तरह कर सकते हैं रिजल्ट चेक
सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद CBSE 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.
रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. इसे डाउनलोड कर लें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
आधिकारिक वेबसाइट्स के साथ-साथ UMANG ऐप, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
02:02 PM IST