CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी
CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के दूसरे टर्म के बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दिया है.
CBSE Board Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के दूसर टर्म की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दिया है. सीबीएसई ने बताया कि 2022 के लिए बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी.
पिछले साल सीबीएसई ने घोषणा की थी कि 2022 के लिए बोर्ड परीक्षा दो टर्मों में आयोजित की जाएगी.
#CBSE #CBSEexams #CBSEexamSchedule #Students
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 11, 2022
Schedule for Term II exams Class X 2022
Details also available at https://t.co/xA4WhyG5VW pic.twitter.com/oZKDIG8r0R
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
(2/2) #CBSE #CBSEexams #CBSEexamSchedule #Students
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 11, 2022
Schedule for Term II exams Class XII 2022
Details also available at https://t.co/xA4WhyG5VW pic.twitter.com/h60prCMIvT
26 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
पहले टर्म की परिक्षाएं पहले ही आयोजित की चुकी हैं, जबकि दूसरे टर्म की परिक्षाएं दोनों कक्षाओं के लिए 26 अप्रैल से शुरू हो रही है.
दो परीक्षा के बीच होगा अंतर
सीबीएसई बोर्ड ने दूसरे टर्म की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसने दो परीक्षाओं के बीच काफी अंतर दिया है. बोर्ड ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखा गया है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बोर्ड ने कहा,"चूंकि महामारी के कारण स्कूल बंद थे, जिससे बच्चों की लर्निंग का नुकसान हुआ है. इसलिए दोनों कक्षाओं में लगभग में सभी विषयों में दो परीक्षाओं के बीच काफी अंतर दिया गया है."
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी रखा है ध्यान
बोर्ड ने यह भी कहा कि डेट शीट को तैयार करते समय JEE-Main सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखा गया है.
बोर्ड ने बताया कि ये डेट शीट लगभग 35,000 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की कोई भी दो विषय की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो.
05:13 PM IST