CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई ने जारी कर दिए दसवीं के रिजल्ट, इन डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं नतीजे
CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट पेश कर दिए हैं. छात्र इन नतीजों को बड़ी आसानी से आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डिजीलॉकर के जरिए मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट पेश कर दिए हैं. सीबीएसई ने 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे के करीब दसवीं के नतीजों को जारी कर दिया. लाखों छात्रों को बेसब्री से इसका इंतजार था. छात्र इन नतीजों को सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं इसके अलावा वे Digilocker पर भी जाकर भी अपना रिजल्ट (CBSE 10th Result 2022) देख सकते हैं.
इन डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा रिजल्ट
CBSE 10th Board Exam 2022 की परीक्षा दिए हुए छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट पर देख सकते हैं.
#cbseresults2022 #cbse
— CBSE HQ (@cbseindia29) July 22, 2022
परिणाम निम्नलिखित वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।https://t.co/16nMSr3Ebghttps://t.co/0VvP4tTmWShttps://t.co/KD8IRHkYDu@dpradhanbjp @EduMinOfIndia @mygovindia @PIBHindi @PTI_News @AkashvaniAIR @DDNewslive pic.twitter.com/oCPnbapFBS
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
https://cbseresults.nic.in
https://cbse.digitallocker.gov.in
https://cbse.gov.in
Digilocker से ऐसे करें डाउनलोड
📢📢Excellent News for the students of Central Board of Secondary Education #CBSE. Get your Class X 2022 Result now through DigiLocker. Click the link https://t.co/izjH9VdY0R
— DigiLocker (@digilocker_ind) July 22, 2022
Team #DigiLocker wishes you Good Luck! pic.twitter.com/meSaNI8Vwf
- सबसे पहले गूगल पर जाकर digilocker.gov.in पर जाएं.
- इसके अलावा डिजीलॉकर की ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
- होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
- नाम (आधार कार्ड वाला), जन्मतिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन डालें.
- डिटेल भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
- अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE Class 10 result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा
- होम पेज की सीबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट लिंक ओपन करना होगा
- इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स डालकर भरना होगा
- इसके बाद रिजल्ट सामने स्क्रीन पर शो हो जाएगा
- छात्र रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
03:04 PM IST