CBSE के 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स ध्यान दें, बोर्ड एग्जाम को लेकर आई बड़ी खबर
CBSE Board Exam 2020 Admit Cards: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं.
CBSE बोर्ड अगले दो दिन में एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.
CBSE बोर्ड अगले दो दिन में एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.
CBSE Board Exam 2020 Admit Cards: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. एग्जाम की डेट्स फाइनल होने के बाद अब स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. लेकिन, ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. CBSE के सूत्रों के मुताबिक, अगले दो दिन में एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. CBSE ने 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी करने की कोई फाइनल डेट भी नहीं तय की है.
सूत्रों की मानें तो बोर्ड के अधिकारियों से इशारा मिला है कि CBSE बोर्ड अगले दो दिन में एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. 18 या 19 जनवरी 2020 को CBSE Board Exam 2020 के एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. एडमिट कार्ड के जारी होने पर CBSE के 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
स्कूल से मिलेंगे एडमिट कार्ड
जिन छात्रों ने CBSE बोर्ड एग्जाम 2020 के लिए स्कूल के जरिए रजिस्ट्रेशन (रेगुलर स्टूडेंट्स) किया है, उन्हें एडमिट कार्ड स्कूल से ही मिलेंगे. CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड स्कूल के प्रिंसिलप या एडमिनिस्ट्रेशन को भेज देगा. इसलिए स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड के लिए स्कूल से संपर्क करना होगा.
TRENDING NOW
प्राइवेट स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड
रेगुलर स्टूडेंट्स के अलावा, जिन स्टूडेंट्स ने प्राइवेट रजिस्ट्रेशन किया है, वो CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट को cbse.nic.in पर लॉगिन करना होगा. यहां दिए गए CBSE 10th/12th Admit Card 2020 download लिंक पर क्लिक करना होगा. एडमिटा कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी जरूरी डीटेल्स डालनी होंगी.
CBSE 2020 10वीं का एग्जाम डेट्स
10वीं क्लास की एग्जाम डेट 17 दिसंबर 2019 को जारी की गई थीं. क्लास 10वीं के मेन एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होंगे. 20 मार्च 2020 एग्जाम की लास्ट डेट है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
CBSE 12वीं की डेट शीट
12वीं क्लास की एग्जाम डेट भी 17 दिसंबर 2019 को जारी की गई थीं. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. 15 फरवरी 2020 से मेन एग्जाम शुरू होंगे. 30 मार्च 2020 एग्जाम की लास्ट डेट है. जानकारी के मुताबिक, 12वीं क्लास के बोर्ड नतीजे मई के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे.
01:30 PM IST