Videocon Group लोन मामला: सीबीआई ने ICICI Bank से अतिरिक्त दस्तावेज मांगे
CBI ने वीडियोकॉन समूह को दिये गये 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज से जुड़े मामले में ICICI Bank से और दस्तावेज की मांग की है.
Videocon Group लोन मामले में सीबीआई ने ICICI Bank से अतिरिक्त दस्तावेज मांगे (प्रतीकात्मक फोटो)
Videocon Group लोन मामले में सीबीआई ने ICICI Bank से अतिरिक्त दस्तावेज मांगे (प्रतीकात्मक फोटो)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने वीडियोकॉन समूह को दिये गये 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज से जुड़े मामले में ICICI Bank से और दस्तावेज की मांग की है. समूह को यह कर्ज बैंक के पूर्व सीईओ चंदा कोचर के कार्यकाल में दिया गया था. कोचर एजेंसी की जांच के घेरे में है. अधिकारियों ने बुधवार को यह कहा. लेकिन उसने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया कि किस प्रकार के दस्तावेज मांगे गये हैं क्योंकि जांच एजेंसी जांच के अहम पड़ाव पर है.
एजेंसी कोचर, उनके पति दीपक कोचर तथा वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक वेणुगोपाल धूत को बुला सकती है. इन सभी के नाम सीबीआई की प्राथमिकी संदिग्ध के रूप में हैं.
सीबीआई ने अबतक किसी भी आरोपी को पूछताछ के लिये नोटिस नहीं दिया है. अधिकारियों के अनुसार अतिरिक्त दस्तावेज न्यू पावर, सुप्रीम एनर्जी और वीडियोकॉन समूह से भी मांगे गये हैं.
10:52 AM IST