फिल्म 2.0 के रिलीज का रास्ता साफ, दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने जताई थी आपत्ति
रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘2.0’ पर संकट के बादल छंटते दिख रहे हैं.
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'जीन्यूज' से कहा है कि हमें फिल्म के कंटेंट पर कोई आपत्ति नहीं है. (फोटो : Twitter)
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'जीन्यूज' से कहा है कि हमें फिल्म के कंटेंट पर कोई आपत्ति नहीं है. (फोटो : Twitter)
रिपोर्ट : सोनल सिंह
रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘2.0’ पर संकट के बादल छंटते दिख रहे हैं. टेलीकॉम कंपनियों की शिकायत के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के रीजनल ऑफिसर तुषार करमाकर ने 'जीन्यूज' से कहा है कि हमें फिल्म के कंटेंट पर कोई आपत्ति नहीं है. फिल्म को पूरी तरह परीक्षण के बाद ही UA कैटगरी का सर्टिफिकेट दिया गया है.
टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (COAI) ने फिल्म ‘2.0’ के ट्रेलर पर सख्त आपत्ति जताई थी. उनका आरोप है कि इस फिल्म में मोबाइल फोन और टावरों का चित्रण खराब तरीके से किया गया है. आपको बता दें कि यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज हो रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जीन्यूज को भेजे जवाब में करमाकर ने कहा कि फिल्म का परीक्षण सिनेमेटोग्राफी एक्ट, 1952 के सेक्शन 5बी(2) के तहत किया गया है. इसके बाद ही बोर्ड ने प्रमाणपत्र दिया. फिल्म में यह डिस्क्लेमर है कि यह पूरी तरह फिक्शन पर आधारित है.
#2Point0 TN Pre-release Theaterical total advance is valued the highest in Tamil Cinema.. Nearly ₹ 120 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 19, 2018
A First in Tamil Cinema to cross ₹ 100 Crs.. pic.twitter.com/sAGp6PFxxf
टेलीकॉम कंपनियों ने सर्टिफिकेशन वापस लेने को कहा
सीओएआई ने इस फिल्म की सामग्री को ‘अपमानजनक’ बताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इसका सर्टिफिकेशन वापस लेने की मांग की है. सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं.
मोबाइल फोन कारोबार को लगेगा बट्टा
सीओएआई ने कहा कि इस फिल्म के प्रचार के वीडियो में दर्शाया गया है कि मोबाइल फोन और टावर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (Electro Magnetic) फील्ड उत्सर्जन मानव, पक्षियों से लेकर पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है. बयान में कहा गया है कि इससे मोबाइल फोन और टावरों के बारे में गलत भ्रांति फैलेगी.
कहां-कहां रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म '2.0' नॉर्थ इंडिया में 4000 से 4100 स्क्रीन्स पर एकसाथ रिलीज होगी. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 1250 स्क्रीन्स पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा. तमिलनाडु में 625 स्क्रीन्स और कर्नाटक में 300 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 2.0 को U/A सर्टिफिकेट दिया है और यह 2 घंटे 28 मिनट लंबी फिल्म है. हालांकि, फिल्म निर्देशक शंकर की यह सबसे छोटी फिल्म है.
रिलीज से पहले 100 करोड़ क्लब में आई
फिल्म ने रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग से लगभग 120 करोड़ रुपए कमा लिए थे. रिलीज के पहले 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली यह पहली तमिल फिल्म बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ फिल्म के वीएफएक्स पर 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. जबकि इसका कुल बजट 543 करोड़ रुपए बताया गया है. इस बात से फिल्म को रिलीज से पहले काफी सुर्खियां मिली हैं.
04:29 PM IST