कोहरे में गाड़ी चलाते समय किस लाइट का करें इस्तेमाल, सड़क पर किन बातों का रखें ख्याल, यहां समझिए अपने काम की सारी बात
Car Driving Tips and Tricks: सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के बीच लो विजिबिलिटी में कार चलाना बहुत ही कठिन होता है. ऐसे में कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो कर आप खुद को रोड एक्सीडेंट से बचा सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Car Driving Tips and Tricks: ठंड के मौसम घने कोहरे के बीच गाड़ी चलाना कई बार बहुत कठिन होता है. कई बार कोहरा इतना घना होता कि सामने आपको जीरो विजिबिलिटी होती है और आपको रास्ता बिल्कुल नहीं दिखता है. इन सारी चीजों के बीच रोड एक्सीडेंट होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. जैसे-जैसे कोहरा बढ़ेगा, ये खतरा और भी बढ़ सकता है. इसलिए सर्दियों में गाड़ी चलाते समय आपको कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए. इससे आप खुद के साथ-साथ रोड पर चलने वाले बाकी लोगों की भी जान बचा सकते हैं.
अपनी लेन में चलें
सर्दियों में घने कोहरे के बीच आपको बहुत ही सावधानी से गाड़ी चलाना होता है. ऐसे में जब आपके सामने बिल्कुल कम विजिबिलिटी हो, तो अपनी लेन में ही गाड़ी चलाना बहुत फायदेमंद होता है. घने कोहरे के बीच गाड़ी चलाते समय आपको सारे रोड रूल्स को फॉलो करना चाहिए. यह आपको अनचाहे दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं.
स्पीड में न चलाएं गाड़ी
सर्दियों में कभी भी तेज स्पीड में गाड़ी नहीं चलाना चाहिए. घने कोहरे के बीच हमेशा एक तय स्पीड में गाड़ी चलाना चाहिए ऐसा करने से आप खुद की और अपने साथ ही बाकी लोगों की जान बचा सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फॉग लैंप का करें इस्तेमाल
सर्दियों में कोहरे के बीच गाड़ी चलाने में फॉग लैंप बहुत काम की होती है. आपकी गाड़ी में दोनों तरफ लगे इस फॉग लैंप से आपको रास्ता साफ दिखाई देता है. कई बार गाड़ियों में यह फीचर न होने पर आप इसे मार्केट से जाकर लगवा सकते हैं.
लो-बीम का करें इस्तेमाल
कोहरे में आपको हाई-बीम पर गाड़ी चलाने से बचना चाहिए. दरअसल हाई-बीम पर आपकी लाइट काफी फैल जाती है. ऐसे में सर्दियों में गाड़ी चलाते समय आपको अधिक से अधिक लो-बीम पर गाड़ी चलाना चाहिए. इससे दुर्घटना की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है.
डीफॉगर ऑन रखें
सर्दियों के मौसम में कार के बाहर तापमान काफी कम होता है, इससे शीशों पर धुंध जमने लगती है. ऐसे में आपको डीफॉगर ऑन रखना चाहिए. इससे कार के शीशों पर धुंध नहीं जमता है. वहीं, आपको कार का वाइपर भी चलाते रहना चाहिए. इससे आपको कार चलाने में आसानी होती है.
04:49 PM IST