कैबिनेट ने जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच MoU पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी
ये एमओयू वनों, वन्य जीवन, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में पार्टियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा, जिसमें कॉरिडोर की बहाली और क्षेत्रों को जोड़ने और ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना शामिल है.
कैबिनेट ने जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच MoU पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी (Reuters)
कैबिनेट ने जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच MoU पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी (Reuters)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेपाल सरकार (Government of Nepal) के साथ जैव विविधता संरक्षण (Biodiversity Conservation) पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने से संबंधित पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच गलियारों और आपस में जुड़े क्षेत्रों को फिर से शुरू करना तथा ज्ञान एवं सर्वोत्तम तौर-तरीकों को साझा करने सहित वन, वन्यजीव, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग व समन्वय को बढ़ाना एवं मजबूत करना है.
पार्टियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा MoU
यह समझौता ज्ञापन दोनों पक्षों के बीच गलियारों और आपस में जुड़े क्षेत्रों को फिर से शुरू करने तथा ज्ञान और सर्वोत्तम तौर-तरीकों को साझा करने सहित वन, वन्यजीव, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
पीआईबी इनपुट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
05:00 PM IST