Budget 2024: वित्त मंत्री के घर से निकलने और संसद पहुंचने तक... यहां जानें उनका पूरा शेड्यूल
Budget 2024 Nirmala Sitharaman: 1 फरवरी 2024 को जो अंतरिम बजट पेश होना है, उसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई ऐलान कर सकती हैं. लेकिन उनके संसद तक पहुंचने से पहले यहां उनका पूरा शेड्यूल जान सकते हैं.
Budget 2024 Nirmala Sitharaman: आज देश का यूनियन बजट (Union Budget) पेश होगा. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकार का छठा बजट होगा और साथ ही अंतरिम बजट भी होगा. बता दें कि इस साल क्योंकि आम चुनाव भी होने हैं तो ऐसे में सरकार इस बार अंतरिम बजट पेश करने वाली है. हालांकि नए वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जो भी नई सरकार बनेगी वो अपना पूर्ण बजट पेश करेगी. 1 फरवरी 2024 को जो अंतरिम बजट पेश होना है, उसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई ऐलान कर सकती हैं. लेकिन उनके संसद तक पहुंचने से पहले यहां उनका पूरा शेड्यूल जान सकते हैं.
8.15 बजे के आसपास घर से निकलेंगी
निर्मला सीतारमण अपने आवास से 8.15 के करीब घर से निकलेंगी वित्त मंत्रालय पहुंचकर अपनी बजट टीम के साथ मिलेंगी 8.50 के करीब वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 पर फोटो ऑप होगा. वहां से राष्ट्रपति भवन जाएंगी और संसद भवन पहुंचेगी.
यहां जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा शेड्यूल
इसके बाद 9.30 पर नए संसद भवन में है अंतरिम बजट को कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी और अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. करीब 10 बजे के आसपास कैबिनेट की बैठक में बजट को पास किया जाएगा. 10.30 के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट पर एक छोटी बाइट दे सकते हैं.
11 बजे से शुरू होगा बजट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी सुबह 11 बजे अंतरिम बजट की स्पीच शुरू की जाएगी. इस बार का बजट अंतरिम और वोट ऑन अकाउंट है. इसके बाद नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट को पेश किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद होगा. बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 2-2.30 बजे के आसपास संबोधन कर सकते हैं. इसके बाद शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और करीब 5.30 बजे DD चैनल पर वित्त मंत्री का इंटरव्यू होगा.
08:24 AM IST