BSNL कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, सोमवार से आप ले सकते हैं ये बड़ा फैसला
BSNL: बीएसएनएल का मानना है कि अगर उसके 80000 कर्मचारी वीआरएस का विकल्प चुनते हैं तो कंपनी को 7500 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है.
बीएसएनएल के पास आज के समय में 1.59 लाख कर्मचारी हैं. (जी बिजनेस)
बीएसएनएल के पास आज के समय में 1.59 लाख कर्मचारी हैं. (जी बिजनेस)
लंबे समय से वित्तीय संकट का सामना कर रही देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस (VRS) विंडो ओपन करने जा रही है. कंपनी को उम्मीद है कि 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी वीआरएस के लिए जरूर एप्लीकेशन दे सकते हैं. बीएसएनएल का मानना है कि अगर उसके 80000 कर्मचारी वीआरएस का विकल्प चुनते हैं तो कंपनी को 7500 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है.
कंपनी वीआरएस विंडो 30 दिनों के लिए सोमवार से खोलने जा रही है. इस दौरान वीआरएस की इच्छा रखने वाले बीएसएनएल कर्मचारी वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (Voluntary retirement scheme) के लिए एप्लीकेशन दे सकेंगे. मैनेजमेंट और यूनियन ने कर्मचारियों से इसके लिए अपील भी की है.
कंपनी की इस स्कीम में बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक, वीआरएस फॉर्मूला के तहत कर्मचारियों को नौकरी के बचे हुए साल की 100-125 प्रतिशत सैलरी दी जाएगी. इसमें पेंशन भी शामिल होगा. खबर के मुताबिक, वीआरएस को अमल में लाने में करीब तीन महीने का समय लगेगा. इसका कंपनी की सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बीएसएनएल के पास आज के समय में 1.59 लाख कर्मचारी हैं, जिसमें करीब 1.06 लाख कर्मचारियों की उम्र 50 साल से ज्यादा है. बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक, कंपनी की कर्मचारी संबंधी लागत वर्ष 2018-19 के दौरान 14492 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. अगर कंपनी की तरफ से यह वीआरएस स्कीम सफल होती है तब कंपनी रिटायरमेंट की उम्र को घटाकर 58 साल नहीं करेगी.रिवाइवल प्लान के तहत रिटायरमेंट की उम्र घटाने का प्रस्ताव है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रिवाइवल पैकेज के तहत केंद्र सरकार सभी सरकारी विभागों और राज्य सरकारों को बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए निर्देश देगी. कंपनी ने अपने अधिकारियों को भी बीएसएनएल कनेक्शन लेना जरूरी कर दिया है.
04:37 PM IST