3-4 जून को होगा 4th Fresh India Show 2022 का आयोजन, जानिए इसमें क्या होगा खास
4th Fresh India Show 2022 News: इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य देखने, सीखने, करने और अन्वेषण करने के अवसर प्रदान करना है.
कृषि व्यवसाय के संचालन में मजबूती देने की कोशिश
कृषि व्यवसाय के संचालन में मजबूती देने की कोशिश
4th Fresh India Show 2022 News: भारत में फल और सब्जियों की खपत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. फलों और सब्जियों की प्रति व्यक्ति खपत की बात करें तो इसमें जबरदस्त तेजी हुई है. खाने की सामग्री प्रति व्यक्ति खपत में 15 से 25 प्रतिशत की वृद्धि होने से इनकी डिमांड भी बढ़ी है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सूत्रों और फ्रेश इंटेलिजेंस विश्लेषण द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में खाने-पीने की चीजों की मांग पहले से अधिक हुई है,
लोकप्रिय फल सेबों के आयात भी पहले से अधिक हुए हैं. चौथा फ्रेश इंडिया शो 2022 (4th Fresh India Show 2022) का आयोजन अगले महीने किया जाना है. जिनमें इन जरूरी मुद्दों को लेकर चर्चाएं की जाएगी. 3 और 4 जून 2022 को नई दिल्ली की एयरो सिटी में चौथा फ्रेश इंडिया शो का आयोजन किया जाना है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आयोजन का मकसद दुनिया भर की फर्मों को एक साथ लाने का है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कृषि व्यवसाय के संचालन में मजबूती देने की कोशिश
कृषि व्यवसाय के संचालन में मजबूती देने के लिए इस आयोजन में कई चीजों को जोड़ने की बात कही जाएगी. प्रति व्यक्ति आपूर्ति, खपत और मांग के तरीके को किस तरह बढ़ाया जाए, इन बातों पर विस्तार में चर्चाएं की जाएगी. इसके साथ ही भारत में एफ एंड वी उद्योग को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य भारत में एफ एंड वी उद्योग को मजबूत करना और वैश्विक खिलाड़ियों को जोड़ना है. यह दुनिया भर में कृषि-व्यवसायों और प्रति व्यक्ति उपलब्धता, खपत और मांग के तरीके में और सुधार करेगा.
इन विषयों पर होगी चर्चाएं
इस आयोजन के कुछ जरूरी विषय इस प्रकार है..विदेशी बाजारों में विस्तार के लिए सरकार की पहल, बेहतर बुनियादी ढांचे और आपूर्ति श्रृंखला के लिए कृषि वित्त उत्पाद, पारंपरिक और विदेशी फल- उभरती घरेलू मांग, वैश्विक उपभोक्ताओं के रुझान को समझना, न्यूजेन एग्री स्टार्टअप्स के लिए नई एफ एंड वी फसलें और प्रौद्योगिकियां, ऑनलाइन किराना वितरण और पारंपरिक स्वरूपों पर इसका प्रभाव. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चाएं होने की संभावना है. इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य देखने, सीखने, करने और अन्वेषण करने के अवसर प्रदान करना है.
03:30 PM IST